मस्जिद में बाहरी संदिग्ध लोगोंं की आवाजाही को लेकर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे
मामला फतेहगढ़ थाने का, क्रॉस मामला दर्ज
गुना_फतेहगढ़ (आरएनआई) जिले के फतेहगढ़ थानांतर्गत मस्जिद में बाहरी और संदिग्ध लोगों की आवाजाही को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। मामले में पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले पक्ष के फरियादी अब्दुल रज्जाक पुत्र जलील खान ने घायल अनले पिता जलील खान, भाई अंसार खान, भतीजा सोनू खान के साथ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उनका और और जमील खान का मस्जिद में बाहरी लोगों के आने जाने पर विवाद चल रहा है। उसी विवाद पर गत शाम फतेहगढ़ चौराहे पर जमील खान के परिवार के समीर खान, सोहिल खान, सुजात खान, अरबाज खान से उनके छोटे भाई अंसार खान से झगड़ा विवाद चल रहा था। जब वह उन्हें समझाने लगा तो चारों उस पर लाठी-डंडे के साथ टूट पड़े। उसेे बचाने उसकेे पापा जलील खान, भाई अंसार खान, भतीजा सोनू खान आये तो जमील खान व उसके परिवार के फैजान खान, जुबेद खान, रिजवान खान, जाहिद खान, शाहरुख खान, इरफान लाला खान, शहजाद खान ने लाठी-डंडे और घातक हथियारों से मारपीट की। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
मामले में दूसरे पक्ष ने भी अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। दूसरे पक्ष के फरियादी समीर पुत्र सुजात खान ने घायल अवस्था में अपने भाई सोहिल खान, चाचा अफजल खान, भतीजा जुवेद, भतीजा फैजान, भांजा शाहरुख खान के साथ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उनका एवं रज्जाक खान का मस्जिद में बाहर के लोगों के आने की वजह से विवाद चल रहा है। गत दिवस वह और उनका भतीजा अरबाज खान अपनी फतेहगढ़ की मोबाइल की दुकान पर थे। तभी शाम को अंशु उर्फ अंसार खान, रज्जाक खान , इरफान खान व अशरफ अली आये उन्हें फतेहगढ़ चौराहे पर बुलाया। यहां पुराने मस्जिद के विवाद पर से गाली गलौंच कर लाठी, डण्डा से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उन्हें चोट लगकर खून निकल आया। झगड़ा सुनकर उन्हें बचाने उनका भाई सोहिल खान, चाचा अफजल खान, भतीजा जुवेद खान, भतीजा फैजान खान, भांजा शाहरुख खान आये तो रज्जाक के परिवार एवं रिश्तेदार शौकत अली, शराफत अली, अनवर खान, मेहबूब अली, जलील खान, सलमान खान, दानिश खान व सोनू खान आए और उन पर तथा उनके परिजनेां पर लाठी, डण्डों से टूट पड़े। जिसमें वह लोग घायल हो गए। फिलहाल मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज किया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?