मसूरी में जमकर बरसे मेघ, छाया घना कोहरा, देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में छह और सात अगस्त को कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
देहरादून (आरएनआई) उत्तराखंड में दोपहर बाद माैसम ने करवट बदली। मसूरी में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया।
आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में कई दौर की बारिश होने के आसार हैं। जबकि मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि उत्तरकाशी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में छह और सात अगस्त को कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?