मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का निधन
अपने चार दशक लंबे करियर में थिएटर, सिनेमा, टीवी और ओटीटी मंच पर अभिनय, निर्देशन, लेखक और बतौर निर्माता अपनी छाप मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का बृहस्पतिवार को तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।
मुंबई, 9 मार्च 2023, (आरएनआई)। अपने चार दशक लंबे करियर में थिएटर, सिनेमा, टीवी और ओटीटी मंच पर अभिनय, निर्देशन, लेखक और बतौर निर्माता अपनी छाप मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का बृहस्पतिवार को तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।
फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ और ‘मिस्टर इंडिया’ में यादगार भूमिकाएं निभाने वाले कौशिक के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित फिल्म जगत की अनेक हस्तियों ने शोक जताया है।
अभिनेता को गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया जा रहा था, जब रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
कौशिक ने अपने चार दशक लंबे करियर में थिएटर, सिनेमा, टीवी और ओटीटी मंच पर अभिनय, निर्देशन, लेखक और बतौर निर्माता अपनी छाप छोड़ी। उनके करीबी दोस्त एवं अभिनेता अनुपम खेर ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की।
खेर ने कहा, ‘‘ उन्होंने अपने वाहन चालक से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। देर रात करीब एक बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा। ’’
अभिनेता का पोस्टमार्टम दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में किया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी. ने कहा, ‘‘ जब भी किसी मौत की सूचना मिलती है, हम सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 174 के तहत नियमित कार्रवाई करते हैं। इसका मकसद यह पता लगाना होता है कि मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई या अप्राकृतिक कारणों से मौत हुई।’’
कौशिक के प्रबंधक संतोष राय ने बृहस्पतिवार को बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार आज शाम ही मुंबई में किया जाएगा। भावुक राय ने कौशिक के साथ उनके आखिरी पलों को याद करते हुए कहा, ‘‘ उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। उन्होंने मुझे फोन किया और मैं उन्हें अस्पताल ले गया।’’
कौशिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किए गए आखिरी पोस्ट में प्रसिद्ध गीतकार एवं लेखक जावेद अख्तर द्वारा सात मार्च को मुंबई में आयोजित वार्षिक होली समारोह की तस्वीरें साझा की थीं।
सूत्रों ने बताया कि वह दिल्ली में अपने एक दोस्त के फार्महाउस पर होली मनाने के लिए पहुंचे थे।
अस्पताल के सूत्रों बताया कि रात में उन्हें चक्कर आने लगे और उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें ‘‘मृत लाया घोषित’’ कर दिया।
‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले कौशिक ने ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘बधाई हो बधाई’, ‘तेरे नाम’ और ‘मुझे कुछ कहना है’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया। उनके परिवार में पत्नी और बेटी है।
कौशिक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के छात्र थे। उनके असामयिक निधन से फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों में शोक व्याप्त है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रख्यात फिल्मी हस्ती सतीश कौशिक के असामयिक निधन से दुखी हूं। वह एक रचनात्मक प्रतिभा थे, जिन्होंने अपने अद्भुत अभिनय और निर्देशन की बदौलत सभी का दिल जीता। उनकी रचनाएं दर्शकों का मनोरंजन करती रहेंगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।’’
शाह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कौशिक के ‘‘ भारतीय सिनेमा में योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।’’
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, अभिनेता व हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड के प्रमुख सतीश कौशिक जी के असामयिक निधन से बेहद स्तब्ध हूं। बेमिसाल अभिनय एवं निर्देशन हेतु उन्हें सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह देने की प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।’’
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले कौशिक को कुछ साल पहले खट्टर सरकार ने हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया था।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह अपनी कला के माध्यम से ‘‘हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।’’
खेर ने ट्विटर पर भी कौशिक के निधन की खबर साझा की थी।
उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘मुझे पता है कि मृत्यु अंतिम सत्य है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ऐसा लिखना होगा। 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्ण विराम लग गया। तुम्हारे बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश। ओम शांति।’’
फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ और ‘मिलेंगे मिलेंगे’ में कौशिक के निर्देशन में काम कर चुकी करीना कपूर खान ने कहा, ‘‘ बेहद दुखी हूं। साथ बिताया समय याद आ रहा है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’’
हरियाणा में जन्मे और दिल्ली के करोल बाग में पले-बढ़े कौशिक ने हमेशा अभिनेता बनने का सपना देखा था। उन्हें ‘जाने भी दो यारों’, ‘राम-लखन’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘भारत’, ‘छलांग’, ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में निभाए उनके किरदारों के लिए जमकर सराहना मिली। फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में कौशिक ने ‘कैलेंडर’ नामक एक रसोइये का किरदार निभाया था जो आज भी लोकप्रिय है।
कौशिक ने 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ के संवाद लिखे और पंकज त्रिपाठी अभिनीत ‘कागज़’ (2021) की कहानी भी लिखी।
कौशिक और अभिनेता गोविंदा की जोड़ी भी काफी मशहूर थी। दोनों 90 के दशक में ‘स्वर्ग’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘परदेसी बाबू’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘आंटी नंबर-1’ और ‘हसीना मान जाएगी’ जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आए।
गोविंदा ने कहा, ‘‘ जब मैं आज पीछे मुड़कर उन सभी फिल्मों को देखता हूं जिनमें हमने एक साथ काम किया है तो मुझे बहुत दुख होता है कि हमने उन्हें खो दिया। हर अभिनेता अभिनय करता है, लेकिन वह ऐसे व्यक्ति थे जो चीजों को समझते थे और फिर अभिनय करते थे।’’
कौशिक से सात मार्च को ही होली की पार्टी में हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, ‘‘सतीश जो प्रेम व हास्य से भरे हुए शख्स थे … करीब 40 साल से मेरे भाई की तरह थे। वह मुझसे 12 साल छोटे थे। सतीश जी, आपका समय नहीं आया था।’’
फिल्म ‘तेरे नाम’ में कौशिक के निर्देशन में काम करने वाले सलमान खान ने कहा कि वह निर्माता का दिल से सम्मान करते हैं।
सलमान खान ने ट्वीट किया, ‘‘ हमेशा उनसे प्यार किया, उनका सम्मान किया और उनकी हमेशा याद आएगी..भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिवार तथा चाहने वालों को हिम्मत दे।’’
अजय देवगन, अक्षय कुमार, हंसल मेहता, सोनी राजदान, मनोज बाजपेयी, कंगना रनौत सहित फिल्म जगत की कई हस्तियों ने बृहस्पतिवार को शोक जताते हुए उन्हें एक ‘‘दयालु इंसान’’ और ‘‘दिव्य आत्मा’’ बताया।
फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कौशिक को एक ऐसा अभिनेता बताया जो हर बार कोई नया किरदार निभाने को आतुर रहते थे।
मेहता ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘सतीश जी बहुत जल्दी चले गए। समझ नहीं आ रहा कि कैसे कहूं कि आपकी बहुत याद आएगी। बेहतर किरदार निभाने की आपकी ललक, कहानियों को लेकर आपका जुनून और जीवन के लिए आपका प्यार अविस्मरणीय है। हमारी आने वाली फिल्म ‘एक डायरेक्टर की मौत’ अब नहीं बनेगी। ओम शांति।’’
अभिनेता-निर्देशक सोनी राजदान ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा कि फिल्म ‘मंडी’ के उनके सह-कलाकार कौशिक का निधन हो गया है।
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि कौशिक का निधन फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
कंगना ने ट्वीट किया, ‘‘इस दुखद खबर के साथ सुबह की शुरुआत हुई। वह मेरी काफी हौसला-अफजाई करते थे… एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक। सतीश कौशिक जी बेहद दयालु और सच्चे इंसान थे। ‘इमरजेंसी’ में उनके साथ काम करके काफी अच्छा लगा। उनकी कमी हमेशा खलेगी, ओम शांति।’’
‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘इमरजेंसी’ उनकी आने वाली फिल्मों में शामिल है। वह ओटीटी (ओवर द टॉप) मंच ‘डिज़्नी प्लस हॉटस्टार’ की वेब सीरीज ‘पॉपकौन’ में भी नजर आएंगे।
कौशिक के परिवार में पत्नी और बेटी है।
What's Your Reaction?