ममता की बांग्लादेशी सीमावर्ती इलाकों में निगरानी तंत्र बिठाने की मांग, महाकुंभ पर सरकार को घेरा
कई राज्य संचालित कार्यक्रमों का उद्घाटन करने के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि 10 मंत्रियों की तैनाती होगी। उनमें से चार से पांच मंत्रियों को सागर द्वीप भेजा जाएगा।
कोलकाता (आरएनआई) बांग्लादेश में जारी संकट के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बॉर्डर से सटे इलाके में जमीन, हवाई और जलीय मार्ग पर निगरानी तंत्र बिठाने की बात कही है। सीएम ने गंगासागर मेला के मद्देनजर मेले के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह आदेश दिया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल को सागर द्वीप और कोलकाता की सड़कों की तरफ तैनात किया गया है। कई राज्य संचालित कार्यक्रमों का उद्घाटन करने के दौरान उन्होंने कहा कि 10 मंत्रियों की तैनाती होगी। उनमें से चार से पांच मंत्रियों को साग द्वीप भेजा जाएगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वार्षिक मेले के दौरान कोई परेशानी न हो। कड़ी निगरानी सुनिश्चिुत करनी होगी। मैंने नौसेना से इसके बारे में बात की। तटरक्षकों को इसकी जनकारी दे दी गई है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि दूसरी तरफ से (बांग्लादेश) कोई परेशानी न हो।" उन्होंने आगे कहा, "इसके लिए 10 मंत्रियों की तैनाती होगी। उनमें से चार से पांच मंत्रियों को साग द्वीप भेजा जाएगा। वहीं बाकी के अन्य मंत्रियों को महत्वपूर्ण स्थानों पर भेजा जाएगा। आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कुंभ मेले का खर्च केंद्र वहन करता है, लेकिन गंगासागर मेले के लिए उन्होंने हमें कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि कुंभ मेले की तरह गंगासागर मेले को भी राष्ट्रीय मेला घोषित किया जाएगा। बंगाल की सीएम ने बताया कि उनकी सरकार का एकमात्र मकसद गंगासागर मेले को पर्यावरण अनुकूल बनाना है।" बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सागर द्वीप की दो दिवसीय दौरे पर हैं। मकर संक्रांति के मौके पर गंगासागर मेले में देश विदेश से लाखों श्रद्धालू सागरद्वीप आते हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?