मन्दिर निर्माण के लिए तमाम आहुतियां आज सफल हुई : प्रान्त प्रचारक
मन्दिर निर्माण के लिए तमाम आहुतियां आज सफल हुई : प्रान्त प्रचारक, बाजे-गाजे के साथ नगर में निकली भव्य शोभायात्रा, शोभायात्रा में श्रीराम-लखनलाल आदि महापुरुषों की झलक।
सुलतानपुर (आरएनआई) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशन में विचार परिवार व विद्या भारती के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की आज नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें घोड़े और झांकियों पर सवार महापुरुषो के स्वरूप बच्चे और देवी देवताओं व महापुरुषों की आकर्षक झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। श्रीराम और भारत मात्रा के जयकारों से नगर गुंजायमान हो उठा।
तिकोनिया पार्क में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अयोध्या में भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक क्षण लाखों लोगों के बलिदान के उपरांत आया है। हम सभी सौभाग्यशाली है जो इस क्षण के साक्षी हैं। भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से समस्त हिंदू समाज मे अपार उत्साह और प्रसन्नता है। मन्दिर निर्माण के लिए तमाम आहुतियां आज सफल हुई है। श्रीराम के प्रति समर्पण की आस्था आज दृष्टिगत हो रहा है।
समारोह के बाद सभी विद्यालयों व सामाजिक संगठनों के लोगो की शोभायात्रा तिकोनिया पार्क में एकत्रित होने के बाद झांकियों के साथ शोभायात्रा तिकोनिया पार्क से प्रयागराज मार्ग से दरियापुर, पंचरास्ता , सब्जीमंडी, अस्पताल रोड, बस स्टेशन, दीवानी चौराहा होते हुए तिकोनिया पार्क पर पुनः वापस सम्पन्न हुई।
रास्ते में जगह जगह लोगो ने पुष्पवर्षा कर श्रीराम भक्तों का स्वागत किया। सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिर के नन्हे मुन्ने बच्चों के अलावा गायत्री परिवार, गोमती मित्र मंडल, व्यापारी संगठन, शिक्षक संगठन आदि के कार्यकर्त्ता महिलाएं पीली साड़ी व पुरुष भगवा कुर्ते, दुपट्टा- गमछे में सम्मिलित हुए। सभी के हाथों में भगवा लहरा रहा था। शोभायात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी, विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी जिला प्रचारक आशीष जी , विभाग संघचालक डॉक्टर एके सिंह, सह जिला संघचालक अजय गुप्ता, विभाग संपर्क प्रमुख डॉ पवनेश जी, डॉ विनोद सिंह, डॉ वी के झां, डॉ रमाशंकर जी, राकेश मणि जी, शक्ति पाठक, भानु सिंह, निशा प्रकाश, मदन सिंह, डॉ सुधाकर सिंह, महेश सिंह सहित संघ परिवार के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?