मनीष सिसोदिया को जमानत से आप को मिलेगी नई ताकत, दिल्ली-हरियाणा में दिखेगा असर
दिल्ली की आबकारी नीति और धन शोधन से जुड़े अहम मामले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है। दो जजों की पीठ आज दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की जमानत याचिका पर फैसला सुनाया। सर्वोच्च न्यायालय ने उन पर शर्त लगाते हुए निर्देश दिया कि वे अपना पासपोर्ट जमा कर दें। उन्हें हर सोमवार को थाने में गवाही देनी होगी।
नई दिल्ली (आरएनआई) मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले और धन शोधन के मामले में जमानत मिल गई है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आज शाम तक भी वे जेल से बाहर आ जाएंगे। आम आदमी पार्टी इसे अपनी बड़ी जीत बता रही है। पार्टी कार्यालय में जमकर खुशी मनाई जा रही है और मिठाईयां बांटी जा रही हैं। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे पार्टी के दिग्गज नेताओं के जेल जाने के बाद पार्टी शिथिल पड़ गई थी। उसके अभियानों में भी कमजोरी आ गई थी। लेकिन सिसोदिया के बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी। सिसोदिया के बाहर आने से पार्टी का दिल्ली-हरियाणा का चुनावी अभियान भी मजबूती से आगे बढ़ेगा। ऐसे में अब दिल्ली और हरियाणा की राजनीतिक लड़ाई रोचक हो सकती है।
आम आदमी पार्टी भी जानती है कि मनीष सिसोदिया के बाहर आने से उसे बड़ा लाभ मिल सकता है। पार्टी के बड़े नेता भी समझ रहे हैं कि सिसोदिया की जमानत उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं ने सिसोदिया की जमानत का पुरजोर तरीके से स्वागत किया है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि मनीष सिसोदिया के बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार दोनों को ताकत मिली है। अब हम और ज्यादा मजबूती के साथ जनता के काम करेंगे।
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा है कि यह सभी जानते हैं कि आम आदमी पार्टी नेताओं को बिना किसी ठोस आधार के केवल राजनीतिक प्रतिशोध के कारण जेलों में ठूंसा जा रहा है। लेकिन आज मनीष सिसोदिया के बाहर आने से सच्चाई की जीत हुई है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी मजबूती से यह लड़ाई लड़ेगी और जीतेगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।
आम आदमी पार्टी दिल्ली के साथ साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय हो चुकी है। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल जनसभाओं में आम आदमी पार्टी के वादे जनता तक पहुंचाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। लेकिन पार्टी के नेता भी मानते हैं कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की कमी पूरी नहीं हो पा रही थी। जनता की तो छोड़ें, खुद आम आदमी पार्टी के नेताओं का आत्मविश्वास भी कमजोर हुआ पड़ा था। लेकिन मनीष सिसोदिया के बाहर आने से आम आदमी को का अभियान पुरजोर तरीके से आगे बढ़ेगा। उसे इसका फायदा भी मिल सकता है।
यह सच है कि अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं और आम आदमी पार्टी को जो वोट मिलते हैं, उसके पीछे सबसे बड़े कारण अरविंद केजरीवाल ही हैं, लेकिन दिल्ली की जनता के बीच मनीष सिसोदिया की अपनी अलग पहचान है। उनकी छवि बहुत अच्छी और साफ-सुथरी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के बीच जो पैठ बनाई है, उसके पीछे सिसोदिया के इन कामों की बड़ी भूमिका है। दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में जो सकारात्मक बदलाव हुआ है, उसके पीछे केवल मनीष सिसोदिया को ही जिम्मेदार माना जाता है। सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी को उनकी इस ताकत का लाभ मिलेगा, इसमें कहीं कोई संदेह नहीं है।
सारिका जैन ने कहा कि भाजपा लगातार यह सवाल पूछेगी कि सिसोदिया को जमानत क्यों मिली हुई है? अब भी उन्हें 10-10 लाख रुपये के मुचलके पर छोड़ा गया है। उन्हें हर सोमवार थाने में हाजिरी लगानी पड़ेगी। हम उनसे पूछेंगे कि उन्होंने ऐसा क्या किया है जिसके कारण उनका पासपोर्ट जब्त हो गया है। भाजपा नेता के अनुसार आम आदमी पार्टी की असलियत सामने आने के कारण अब जमानत से कोई लाभ नहीं होगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?