मनमानी: यातायात नियमों को नहीं मान रहे ई रिक्शा चालक
कछौना, हरदोई (आरएनआई) कछौना कस्बे में ई-रिक्शा चालक यातायात व्यवस्था को खराब किए हैं। बड़े पैमाने पर नाबालिक बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना प्रदूषण बीमा, रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाओं के साथ अपराधिक घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है। बताते चले वर्तमान समय में ई-रिक्शा चालक आवागमन हेतु धड़ल्ले से चल रहे हैं। जहां यात्रा सुगम होने के साथ दुर्घटनाओं में इजाफा है। ज्यादातर ई-रिक्शा चालक बिना रजिस्ट्रेशन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, आवश्यक कागजात प्रदूषण बोर्ड, बीमा के मानकों को ताक पर रखकर संचालित है। अधिकांश नाबालिक बच्चों द्वारा ई रिक्शा चलते देखा जा सकता है। यह लोग सवारी के चक्कर में तेजी से अचानक मोड़ देते हैं। जिससे आय दिन कोई न कोई चुटहिल हो जाता है। इसका स्टाफ कोई निर्धारित न होने के कारण मनमाने तरीके से सड़क के किनारे खड़े होते हैं। जिससे जाम लग जाती है। वहीं वाहनों में नंबर, रजिस्ट्रेशन न होने के कारण छात्राओं व महिला सवारी के साथ अनहोनी घटना की संभावना रहती है। कोई घटना होने पर ई रिक्शा चालक की पहचान मुश्किल हो जाती है। प्रशासन की अनदेखी के चलते ई-रिक्शा चालक धड़ल्ले से मनकों को ताप पर रखकर संचालित है। वही अक्सर कटिया डालकर अथवा घरेलू कनेक्शन से ई-रिक्शा चार्जिंग करते हैं। जिससे लो-वोल्टेज की समस्या रहती है। कस्बे में कोई ई रिक्शा चार्जिंग व उनके खड़े होने का स्टाफ हेतु स्थान निर्धारित नहीं है। ई-रिक्शा चालकों की कार्यशैली से आम जनमानस काफी परेशान है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाई की जाती है। रूट व स्थान निर्धारण के लिए स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है। सड़क दुर्घटनाओं के साथ सवारी में असुरक्षा की भावना रहती है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?