मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल कल लेगा शपथ,20 मंत्रियों के नामों को दिल्ली से मिली हरी झंडी!
भोपाल (आरएनआई) मध्यप्रदेश में कैबिनेट गठन पर सबकी निगाहें हैं। लेकिन अभी तक ये सस्पेंस बरकरार है कि मंत्रिमंडल में किसे जगह मिल रही है। 10 दिन से लगातार भोपाल से लेकर दिल्ली तक बीजेपी नेताओं के बीच बैठक और मंथन का दौर जारी है। दिल्ली में पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं से सीएम मोहन यादव की मुलाकात हो चुकी है।
दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सीएम मोहन यादव भोपाल आ गए हैं। हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि मंत्रिमंडल की शपथ कब होगी। कहां फंसा है पेच :सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश में मंत्री के नामों को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है।
कई पुराने चेहरे फिर से मंत्रिमंडल में जगह चाहते हैं. वे अपने अपने आकाओं के साथ नाम जुड़वाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं। संघ ने संभावित मंत्रियों की लिस्ट हाईकमान को सौंपी है।
इसमें ये बताया गया कि उनका पूर्व का कैसा काम रहा है और उनकी छवि का पूरा ब्यौरा सौंपा गया है. जिनको मंत्री बनाया जाना है, उनके नेगेटिव और पॉजिटिव सभी पहलुओं को बताया गया है।
संघ ने अपनी लिस्ट तैयार की है, जिसमें प्रत्येक दावेदारों की पूरी रिपोर्ट तैयार की गई है। नए चेहरों को मिल सकता है मौका :
जिस तरह से मोदी ने इस बार नए चेहरों को सीएम घोषित किया है. उसी तरह से इस बार का मंत्रिमंडल भी चौंकाने वाला होगा और इसमें नए चेहरों का समावेश ज्यादा होगा।
हालांकि ये कहा जा रहा है कि पुराने चेहरों को पार्टी नाराज नहीं करेगी और प्रदेश के बड़े दिग्गजों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।
माना जा रहा है कि प्रदेश में नए चेहरों के साथ अनुभवी नेताओं का तालमेल देखने को मिल सकता है।
दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाईकमान के साथ दूसरे दिन मंथन भी चला. सत्ता संगठन के सूत्रों का कहना है कि टीम मोहन के ज्यादातर चेहरों को लेकर सहमति बन गई है।
ये लगभग साफ है कि सांसद से विधायक बने नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा इन नामों पर सहमति : _मंत्रिमंडल के संभावित नामों में सांसद से विधायक बने नेताओं को मौका मिल सकता है।
कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न तोमर, गायत्री पवार, संजय पाठक, हेमंत खंडेलवाल, इंदर सिंह परमार, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, निर्मला भूरिया, रीति पाठक, नागर सिंह चौहान, शैलेंद्र जैन और नारायण सिंह कुशवाह सहित कुछ नए चेहरों पर विचार किया गया है।
पार्टी सूत्रों ने कहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीमित विस्तार किया जाएगा। चुनाव के बाद फिर एक बार फिर विस्तार होगा।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?