मध्यप्रदेश में तीन बजे तक 46.50% मतदान
मध्य प्रदेश में तीन बजे तक 46.50 प्रतिशत मतदान हो गया। सबसे ज्यादा होशंगाबाद में 55.79 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं रीवा में तीन बजे तक 37.55 फीसद लोगों ने ही वोट डाला है। छह सीटों पर दूसरे चरण का मतदान चल रहा है।
भोपाल (आरएनआई) मतदान के प्रति उत्साह की एक बेहतरीन तस्वीर सतना से सामने आई है। उचेहरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिथौराबाद अंतर्गत अतरवेदिया गांव में रोशनी पिता कैदीलाल कुशवाहा की रात में बरात आई थी। आज सुबह शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद विदाई होने वाली थी तब रोशनी ने परिजनों से कहा कि वो पहले वोट डालेगी,फिर ससुराल जाएगी। परिवार वालों ने बेटी की भावनाओं का सम्मान किया और दुल्हन के वेश में ही अपने पति नीरज कुशवाहा के साथ पोलिंग बूथ क्रमांक 176 पर पहुंच वोटिंग किया। इसके बाद धूमधाम से कंचनपुर कोठी के लिए विदाई हुई। सभी लोगों ने रोशनी की सराहना की है।
छतरपुर में कलेक्टर संदीप जी आर, डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन ने परिवार के साथ मतदान किया है। जिला पंचायत की सीईओ तपस्या सिंह परिहार ने भी वोट डाला।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी आज मतदान किया। उन्होंने अपने गृह जिले छतरपुर के गढ़ा गांव पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह क्षेत्र खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में आता है।
तेंदूखेड़ा के ग्राम लोलरी के मतदान केंद्र क्रमांक 44 पर परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अपनी 87 वर्षीय मां और परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यशस्वी भारत, सम्बृद्ध भारत और श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए वोट दिया है।
सागर जिले की देवरी कलां विधानसभा के सिलारी गांव में ग्रामीण ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। वे पेयजल समस्या को लेकर नाराज हैं। 1100 मतदाता वाले इस गांव में अब तक सिर्फ 60 वोट पड़े हैं। प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। सागर जिले की यह विधानसभा सीट दमोह संसदीय क्षेत्र में आती है। लोगों का कहना है कि ग्राम सिलारी में लंबे समय से पेयजल संकट है, कई बार इसे लेकर आंदोलन किए, लेकिन हर बार प्रशासन से उन्हें समाधान की जगह आश्वासन दिया। इससे नाराज ग्रामीण मतदान करने नहीं कर रहे हैं। विकास खंड सीईओ और देवरी तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश देने जुटे हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?