मध्यप्रदेश में इसी सप्ताह मिलेंगे जिलों को प्रभारी मंत्री
मध्यप्रदेश (आरएनआई) राजनीतिक सूत्रों के अनुसार इसी सप्ताह जिलों को मिल जाएंगे प्रभारी मंत्री।मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट बनने के बाद जिलों में प्रभारी मंत्री नहीं बनाया गया था।लेकिन सूत्रों के अनुसार इसी सप्ताह, प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी हो सकती है।बताया जाता है कि इसके लिए क्षेत्रीय संतुलन बनाए जाने हेतु सभी नेताओं से चर्चा की जा चुकी है। अपुष्ट सूत्रों अनुसार ग्वालियर चंबल संभाग में राजनीतिक फ फंसा हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार रामनिवास रावत को मुरैना, नारायण सिंह कुशवाहा को ग्वालियर, प्रद्युम्न सिंह तोमर को गुना ऐदल सिंह कंसाना को भिंड का प्रभारी बनाए जाने की संभावना है।
बताया जाता है कि अगर ग्वालियर का प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत को बनाया जाता है तो नारायण सिंह कुशवाहा को दतिया तथा श्योपुर दो जिलों का प्रभारी बनाया जा सकता है। इसके बाद 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने जिले में प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)