गुना (आरएनआई) आज विश्व जल दिवस के अवसर पर स्थानीय सिंगवासा तालाब पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक गुना अंतर्गत ब्लॉक समन्वयक अमित गोयल के नेतृत्व मे श्रमदान किया गया श्रमदान के दौरान तालाब के किनारे कचरे को इकट्ठा किया गया तथा उनको खाली बोरीयो मे भरकर एक जगह किया गया। तालाब पर आने वाले लोगो से आग्रह भी किया गया है की आप अपशिष्ट पदार्थ निर्धारित कचरे दान मे ही डाले इस अवसर पर सामाजिक संस्था परामर्शदाता तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्रो के सहयोग से श्रमदान कर 30 कट्टे कचरा किनारे से हटाया गया तथा सभी ने जल संरक्षण की सपथ भी ली।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X