मध्यप्रदेश और राजस्थान दोनों राज्यों को "सुजलाम्-सुफलाम्" बनाएगी पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना : प्रधानमंत्री श्री मोदी

प्रधानमंत्री की उपस्थिति में परियोजना के अनुबंध सहमति पत्र पर जयपुर में हुए हस्ताक्षर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में हुए शामिल मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए आज का दिन ऐतिहासिक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना से गुना जिले के लगभग 550 से ज्‍यादा ग्राम होगें लाभन्वित .

Dec 17, 2024 - 18:51
Dec 17, 2024 - 18:51
 0  1.2k
मध्यप्रदेश और राजस्थान दोनों राज्यों को "सुजलाम्-सुफलाम्" बनाएगी पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना : प्रधानमंत्री श्री मोदी
गुना (आरएनआई) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राजस्थान के ग्राम दादिया (जयपुर) में पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना का कार्यक्रम संपन्‍न हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदी जोड़ो अभियान के लिए त्रि-पक्षीय अनुबंध हुआ। जिला स्तर पर शुभ विवाह मैरिज गार्डन में एलईडी के माध्‍यम से मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गयाl जिला स्‍तरीय कार्यक्रम का शुभांरभ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्‍वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में चांचौड़ा विधायक श्रीमति प्रियंका पैंची, भाजपा जिलाध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह, जिला मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्‍डेय, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मंजूषा खत्री, जलसंसाधन विभाग से एसके जैन, उपसंचालक कृषि अशोक उपाध्‍याय सहित विभिन्‍न जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश और राजस्थान को 72 हजार करोड़ रुपये की अद्भुत परियोजना की बड़ी सौगात दी l इससे मध्यप्रदेश के 13 जिलों श्योपुर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर सहित आगर -मालवा, इंदौर, धार, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर सहित संपूर्ण पश्चिमी मध्यप्रदेश में पीने के पानी और सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी।
40 लाख आबादी को सिंचाई जल के साथ पेयजल भी होगा उपलब्ध
इस परियोजना से प्रदेश के 3217 ग्रामों को लाभ मिलेगा। मालवा और चंबल क्षेत्र में 6 लाख 13 हजार 520 हेक्टेयर में सिंचाई होगी और 40 लाख की आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त लगभग 60 वर्ष पुरानी चंबल दाईं मुख्य नहर एवं वितरण-तंत्र प्रणाली के आधुनिकीकरण कार्य से भिंड, मुरैना एवं श्योपुर जिले में कृषकों की मांग अनुसार पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
 पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना की अनुमानित लागत 72 हजार करोड़ है, जिसमें मध्यप्रदेश 35 हजार करोड़ और राजस्थान 37 हजार करोड़ रूपये व्यय करेगा। केन्द्र की इस योजना में कुल लागत का 90 प्रतिशत केन्द्रांश और 10 प्रतिशत राज्यांश रहेगा। परियोजना की कुल जल भराव क्षमता 1908.83 घन मीटर होगी। साथ ही 172 मिलियन घन मीटर जल, पेयजल और उद्योगों के लिये आरक्षित रहेगा। परियोजना अंतर्गत 21 बांध/बैराज निर्मित किये जाएंगे।
पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना से गुना जिले के लगभग 550 से ज्‍यादा ग्राम लाभन्वित होगें। परियोजना अंतर्गत गुना जिले में कुल 04 वृहद परियोजना –कुंभराज, पाड़ोन, नैनागढ़, एवं धनबाड़ी हैं।
कुंभराज वृहद सिंचाई योजना
कुंभराज वृहद सिंचाई परियोजना अंतर्गत गुना जिले की क्रमशः राघोगढ़, चांचौड़ा, मक्सूदगढ़ एवं कुम्भराज तहसील की 97,500 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सिंचाई योजना के अंतर्गत एक बांध का निर्माण किया जाना है। जो पार्वती नदी पर गुना जिले के ग्राम दीतलवाड़ा के समीप है। परियोजना अंतर्गत जलाशय से दाबयुक्त पाइप सिंचाई पद्धति से जल प्रदाय कर गुना जिले की क्रमशः राघौगढ़, चांचोंड़ा, मक्सूदगढ़ एवं कुम्भराज तहसील के 436 ग्राम लाभांवित होगें। परियोजना की कुल अनुमानित लागत रु. 4858.72 करोड़ है।
पाडोन वृहद सिंचाई परियोजना
पाडोन वृहद सिंचाई परियोजना अंतर्गत गुना जिले की बमोरी तहसील की 15,400 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परियोजना अंतर्गत पाडोन-1 बांध एवं पाडोन-2 बैराज का निर्माण किया जाना है। बांध एवं बैराज का निर्माण पार्वती नदी की सहायक नदी बरनी पर ग्राम क्रमशः रतवाडा एवं बिरोली के समीप है। परियोजना अंतर्गत जलाशय से दाबयुक्त पाइप सिंचाई पद्धति से जल प्रदाय कर गुना जिले की बमोरी तहसील के 46 ग्राम लाभांवित होगें। परियोजना की कुल अनुमानित लागत रु. 714.67 करोड़ है।
नैनागढ़ वृहद सिंचाई योजना
नैनागढ वृहद सिंचाई परियोजना अंतर्गत गुना एवं शिवपुरी जिले की बमोरी, गुना एवं बदरवास तहसील की 17,100 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परियोजना अंतर्गत कूनो नदी पर गुना जिले के ग्राम नैनागढ के समीप बैराज प्रस्तावित है। प्रस्तावित जलाशय की जल संग्रहण क्षमता 36.93 मि.घ.मी. है, जिसमें जीवित जल भराव क्षमता 36.38 मि.घ.मी. है। इसके अतिरिक्त परियोजना में पूर्व निर्मित करके की मउ तालाब (6.72 मि.घ.मी.) को बैलेसिंग रिजरवायर के रुप में विकसित किया जाकर 15 मि.घ.मी. जल नैनागढ बैराज से फीड किया जाना है इस प्रकार कुल 21.72 मि.घ.मी. जल भराव क्षमता का तालाब विकसित किया जाना प्रस्तावित। परियोजना अंतर्गत जलाशय से दाबयुक्त पाइप सिंचाई पद्धति से 17,100 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई किया जाना प्रस्तावित है परियोजना से गुना जिले के 65 ग्राम एवं शिवपुरी जिले के 13 ग्राम लाभांवित होगें। परियोजना की अनुमानित लागत रु. 763.51 करोड़ है।

धनवाडी वृहद सिंचाई योजना
धनवाडी वृहद सिंचाई परियोजना गुना जिले की बमोरी एवं गुना तहसील की 12,660 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परियोजना अंतर्गत कूनो नदी पर गुना जिले के ग्राम धनवाडी़ के समीप बांध प्रस्तावित है। प्रस्तावित जलाशय की जल संग्रहण क्षमता 45.48 मि.घ.मी. है, जिसमें जीवित जल भराव क्षमता 44.35 मि.घ.मी. है। परियोजना से पेयजल हेतु 2.00 मि.घ.मी. एवं उद्योग के लिये 1.00 मि.घ.मी. जल का प्रावधान किया गया है। परियोजना अंतर्गत जलाशय से दाबयुक्त पाइप सिंचाई पद्धति से 12660 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध किया जाना प्रस्तावित है परियोजना से गुना जिले के 43 ग्राम लाभांवित होगें। परियोजना की अनुमानित लागत रु. 538.48 करोड़ हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow