मध्य रेलवे का बड़ा फैसला, 14 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर लगाया अस्थायी प्रतिबंध
मध्य रेलवे ने नए साल पर रेलवे स्टेशनों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए खास इंतजाम किए हैं। भीड़ को देखते हुए 14 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिकी पर रोक लगा दी गई है।
मुंबई (आरएनआई) मध्य रेलवे ने साल के अंत में होने वाली भीड़ को देखते हुए चुनिंदा प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। 29 दिसंबर से 14 प्रमुख रेलवे स्टेशनों प्लेटफर्म टिकट नहीं मिलेंगे। ये प्रतिबंध महाराष्ट्र के 13 और कर्नाटक के एक पर लगाया गया है। इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिकी पर 2 जनवरी, 2025 तक रोक रहेगी।
मध्य रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिन स्टेशनों पर टिकट ब्रिकी पर रोक रहेगी। उनमें मुंबई महानगर क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशन शामिल हैं। अन्य स्टेशनों में महाराष्ट्र में पुणे, नागपुर, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, सोलापुर, लातूर और कर्नाटक में कलबुर्गी शामिल हैं।
मध्य रेलवे ने विज्ञप्ति में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, बीमार व्यक्तियों, बच्चों, अशिक्षित व्यक्तियों और महिला यात्रियों को छूट दी गई है। अक्टूबर में बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर हुई भगदड़ से चिंतित रेलवे अधिकारियों ने प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ से बचने के लिए प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को प्रतिबंधित करने जैसे कदम बार उठाता रहता है। 27 अक्टूबर को मुंबई के पश्चिमी रेलवे के बांद्रा स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण उत्तर भारत की ओर जाने वाली एक अनारक्षित ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय दस यात्री घायल हो गए।
अगर आप नए साल में ट्रेन से सफर की योजना बना रहे है तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय रेलवे एक जनवरी 2025 से रेलवे ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव करने जा रहा है। 31 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे के बाद यह समय सारिणी लागू हो जाएगी। पिछले साल भारतीय रेलवे ने ऑल इंडिया रेलवे टाइम टेबल ट्रेन एट ए ग्लांस (TAG) जारी किया था, जो 1 अक्टूबर से प्रभावी हुआ। ट्रेन एट ए ग्लांस की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी मौजूद है।
वर्ष 2025 में रेल मंत्रालय की योजना सभी 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों, 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो) को टाइम टेबल में शामिल करने की है। पिछले साल पैसेंजर का कम्फर्ट और ट्रेनों की एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए 64 वंदे भारत ट्रेन और 70 एडिशनल सर्विस शुरू की गईं थी। आमतौर पर रेल मंत्रालय हर साल 30 जून से पहले ट्रेन एट ए ग्लांस (टीएजी) वर्किंग शेड्यूल जारी करता है। नया टाइम टेबल 1 जुलाई से प्रभावी होता है। हालांकि, इस साल नॉर्म्स को रिवाइज किया गया था।
इस टाइम टेबल में आगे लॉन्च होने वाली वंदे भारत ट्रेन का का जिक्र हो सकता है। इस बीच जनवरी-फरवरी 2025 में हो रहे कुंभ के लिए भी रेलवे ने काफी तैयारी की है। करीब 3 हजार स्पेशल फेयर ट्रेनों के संचालन के साथ करीब 1 लाख यात्रियों के रुकने की व्यवस्था भी भारतीय रेल कर रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?