मध्य प्रदेश सरकार की दिव्यांगों के प्रति दमनकारी नीतियों के विरुद्ध करवाया सामूहिक मुंडन

Mar 18, 2023 - 04:09
Mar 18, 2023 - 04:10
 0  1.5k

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में 18 दिनों से दिव्यांगजन घिसटकर 35 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं और वह इस बात का भी ध्यान रख रहे हैं कि इस प्रदर्शन से आमजन एवं प्रशासन को परेशानी ना हो इसलिए दिव्यांग जनों ने अपनी यात्रा का मार्ग परिवर्तित कर दिया, दिव्यांग स्वभिमान पदयात्रा को शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए गुना कालेक्ट्रेड कार्यालय तक पहुचना था, लेकिन आमजन एवं प्रशासन के परेशानी को देखते हुए दिव्यांगों ने अपनी यात्रा का मार्ग बदल दिया, दिव्यांग मुख्य सड़क से होते हुए गुना कलेक्ट्रेट की ओर आगे बढ़े जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित रही स्थिति को देखते हुए दिव्यांग जनों ने अपनी यात्रा के मार्ग को परिवर्तित कर दिया दिव्यांग जनों का कहना है कि वे प्रशासन एवं आमजन की सुविधा का पूरा ध्यान रखेंगे, दिव्यांगों की यात्रा से यातायात प्रभावित ना हो और जन सामान्य को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े इसलिए आज दिव्यांगों ने अपनी यात्रा को शहर के जयस्तम्भ चौराहे से प्रारंभ किया एवं सदर बाजार से होते हुए हॉट रोड़ की ओर निकले और यात्रा को हनुमान चौराहे से सर्किट हाउस अपने पड़ाव तक पहुचाया, हनुमान चौराहे पर दिव्यांग जनों ने मध्य प्रदेश सरकार की दिव्यांगों के प्रति दमनकारी नीतियों के विरोध में सामूहिक मुंडन भी करवाया दिव्यांग जनों का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार दिव्यांग जनों की उपेक्षा कर रही है दिव्यांगों पर आंशिक रूप से हिंसा कर रही है उन्हें संसाधन और सुविधाएं ना देकर उनकी चुनौतियों को बढ़ा रही है ऐसा करने से दिव्यांगों के जीवन में परेशानियों बढ़ रही है, मध्य प्रदेश सरकार दिव्यांगों के विकास पर ध्यान नहीं दे रही है इसके लिए दिव्यांग जनों ने भोपाल में आंदोलन करने की भी योजना बना ली है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के दिव्यांग 31 मार्च को विधानसभा का घेराव कर सकते हैं, दिव्यांग जनों ने उन सभी समाजसेवियों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने दिव्यांग स्वाभिमान पर यात्रा में सम्मिलित दिव्यांग जनों के लिए 18 दिनों तक चाय, नास्ता, पानी एवं भोजन की व्यवस्था की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow