मध्य प्रदेश में 36 लाख ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को 526 करोड़ 63 लाख सब्सिडी

Jul 26, 2023 - 15:00
 0  729
मध्य प्रदेश में 36 लाख ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को 526 करोड़ 63 लाख सब्सिडी

भोपाल। मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। जून में 36 लाख 54 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को 526 करोड़ 63 लाख सब्सिडी का लाभ दिया गया है। यह सब्सिडी अटल गृह ज्योति योजना एवं किसान ज्योति योजना के तहत दी गई है।

दरअसल, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में राज्य शासन द्वारा अटल गृह ज्योति योजना में जून में 27 लाख 50 हजार 421 घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 147 करोड़ 23 लाख रूपये एवं अटल किसान ज्योति योजना में 9 लाख 4 हजार 352 कृषि उपभोक्ताओं को 379 करोड़ 40 लाख की सब्सिडी दी गई है।

गौरतलब है कि राज्य शासन जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के पालन में बिजली उपभोक्ताओं की भरपूर मदद की जा रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि अटल गृह ज्योति योजना एवं किसान ज्योति योजना में जून माह में 36 लाख 54 हजार 773 बिजली उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया है।

मध्यप्रदेश शासन की अटल गृह ज्योति योजना के अनुसार वे घरेलू उपभोक्ता इसके लिए पात्र है, जिनकी औसत मासिक खपत 150 यूनिट या इससे कम होती है। दैनिक औसत खपत 5 यूनिट या कम होने पर ही उस माह विशेष में पात्रता तय होती है, इसी के अनुसार सब्सिडी मिलती है। प्रथम 100 यूनिट तक बिजली सौ रूपए में मिलती है। इसके बाद 50 यूनिट की बिजली सामान्य दर से प्रदाय की जाती है। 30 दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर माह विशेष में गृह ज्योति योजना की पात्रता समाप्त हो जाती है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा एक वर्ष के दौरान औसत 47 लाख उपभोक्ताओं को 8792 करोड़ की सब्सिडी उपलब्ध कराई गई है। जारी वित्तीय वर्ष में यह सब्सिडी की राशि करीब 9200 करोड़ रूपये की प्रस्तावित है। इंदौर जिले में लगभग साढ़े छः लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ दिया गया है। कंपनी क्षेत्र में कुल 47 लाख 49 हजार उपभोक्ताओं को औसतन वर्ष भर सब्सिडी का लाभ दिया गया है।

कंपनी स्तर पर गृह ज्योति योजना में औसत 33 लाख 21 हजार उपभोक्ताओं को 1699 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। इसी तरह अजा, अजजा वर्ग के पात्र 4 लाख 65 हजार उपभोक्ताओं को कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली दी गई, जिस पर 2463 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई।

किसान ज्योति योजना में 9 लाख 46 हजार किसानों को 4357 करोड़ की, 10 एचपी से उपर की मोटर वाले 9865 किसानों को 144 करोड़ की, उच्च दाब कनेक्शन से संबद्ध 37 उद्वहन सिंचाई योजना के लिए 102 करोड़ की सब्सिडी प्रदेश शासन की ओर से उपलब्ध कराई गई। पावर लूम इकाइयों के 4733 संचालकों को 23 करोड़ की, ग्राम पंचायत, नगर परिषदों को स्ट्रीट लाइट व्यवस्था के लिए 1316 कनेक्शनों पर 2 करोड़ 30 लाख रूपए की सब्सिडी दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow