मध्य प्रदेश के 133 रोड ओवर ब्रिज, अंडरपास का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

Feb 25, 2024 - 22:39
Feb 25, 2024 - 22:40
 0  756
मध्य प्रदेश के 133 रोड ओवर ब्रिज, अंडरपास का  प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

भोपाल (आरएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पित करने जा रहे है। इसके साथ ही पीएम मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 33 स्टेशनों का पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे, वही मध्य प्रदेश के 133 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का भी शिलान्यास/उद्घाटनकरेगें।

अधोसंरचना के क्षेत्र में रेलवे ने अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है। सम्पूर्ण भारत वर्ष को 26 फरवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 41 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश में भी रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निरंतर विकास किया जा रहा है। मध्य प्रदेश को इस वर्ष के बजट में रिकॉर्ड 15,143 करोड रुपए रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में वर्तमान में 77,800 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 32 परियोजनाओं में कार्य चल रहा है। मध्य प्रदेश को इस ऐतिहासिक पल में 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 3276 करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। जिसमें मध्यप्रदेश में 33 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास का शिलान्यास और 133 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन किया जा रहा है। इनमें भोपाल मंडल के 5 स्टेशन, 4 रोड ओवर ब्रिज एवं 2 अंडरपास शामिल हैं।

भोपाल मंडल में कुल 292.19 करोड़ रुपये की लागत से विकास/उन्नयन/निर्माण कार्य किये जाने है, जिसमें 1. भोपाल मंडल के चयनित 5 स्टेशनों (खिरकिया-10.38 करोड़ , सांची-8.59 करोड़, बीना-140.00 करोड़, अशोकनगर-10.6 करोड़, शाजापुर-11.66 करोड़) पर कुल 181.23 करोड़ रुपये की लागत से उन्नयन कार्य किये जाने हैं।

2. मंडल के अंतर्गत 4 आरओबी के निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया जा रहा है, जिसमें ओबेदुल्लागंज-इटायकला के मध्य लेवल क्रोसिंग गेट (बिशनखेड़ा गेट) नम्बर-241 (37.65 करोड़), सलामतपुर के पास स्थित लेवल क्रोसिंग गेट (बदकपुर-गुलगांव) नम्बर-265 (19.77 करोड़), सोराई यार्ड के पास लेवल क्रोसिंग गेट (सोराई फाटक) नम्बर-273 (22.24 करोड़) एवं कल्हार यार्ड के पास लेवल क्रोसिंग गेट (चिन्नोटा फाटक) नम्बर-297 (18.23 करोड़) के पास आरओबी का निर्माण किया जाना है। भोपाल मंडल के इन आरओबी का निर्माण कुल 97.89 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

3. इसके अलावा मण्डल में गंजबासौदा यार्ड स्थित लेवल क्रासिंग गेट (हरदु खेड़ी) नम्बर-289 (9.01 करोड़) एवं घाटीगांव के पास स्थित लेवल क्रासिंग गेट (बसोटा रोड) नम्बर-107 (4.06 करोड़) पर कुल 13.07 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित अंडर पास का लोकार्पण किया जा रहा है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित स्टेशनों में स्थानीय कला और संस्कृति के तत्वों के साथ स्टेशन का आंतरिक सौंदर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण एवं विकास, हाई लेवल प्लेटफार्म का प्रावधान, पुल आदि के निर्माण सहित सुगम यातायात की सुविधा, बेहतर सतह, प्लेटफार्म कवर ओवर शेड की सुविधा का प्रावधान, बैठने की उन्नत व्यवस्था के साथ वेटिंग एरिया का विकास, स्टेण्डर्ड संकेतकों आदि का प्रावधान किया जाना है, पर्याप्त पेयजल व्यवस्था, टिकटिंग व्यवस्था एवं शौचालय सुविधा, यात्रियों की सुविधा हेतु वेटिंग लाउंज, मनोरंजन क्षेत्र, प्रतीक्षालय, बैठने की जगह, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, वाई-फाई, एटीएम,पर्यटक सुविधा काउंटर, चिकित्सा सुविधायें, चार्जिंग प्वाइंट एवं सहायता बूथ की सुविधा का प्रावधान,पर्याप्त रोशनी, वे फाइंडिंग/साइनबोर्ड, लिफ्ट/एस्कलेटर/ट्रेवलेटर्स की सुविधा, दिव्यांगजन के अनुकूल सुविधाओं का प्रावधान, सीसीटीवी कैमरों इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।

स्टेशनों के पुनर्विकास के पश्चात् यात्रियों के आवागमन में सुविधा होगी और साथ ही संबंधित क्षेत्रों के आर्थिक, सामाजिक तथा पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा। स्टेशनों के पुनर्विकास से क्षेत्र के यात्रियों को सुगम आवागमन के साथ शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधाओं के लाभ के साथ-साथ रोजगार एवं व्यापार के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही रोड ओवर ब्रिज एवं रोड अंडर ब्रिजों के निर्माण से सड़क एवं रेल यातायात सुगम एवं संरक्षित होगा और सड़क यात्रियों के बहुमूल्य समय की भी बचत होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow