मध्य प्रदेश आ रहे राहुल गांधी से वीडी शर्मा ने पूछे सवाल, बोले- कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील ठोकने प्रदेश की जनता तैयार
भोपाल (आरएनआई) राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज मुरैना के रास्ते मध्य प्रदेश में प्रवेश करने जा रही है, 6 मार्च तक राहुल गांधी की यात्रा मध्य प्रदेश में रहेगी अलग अलग जिलों में राहुल गांधी सभाएं लेंगे रोड शो करेंगे और लोगों से संवाद करेंगे, राहुल के मध्य प्रदेश आने से पहले भाजपा ने बड़ा हमला किया है, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश आने से पहले राहुल गांधी ये बताएं कि उन्होंने और उनकी पार्टी ने भगवान राम का अपमान क्यों किया?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मैं गाँव चलो अभियान के दौरान दिग्विजय सिंह के गृह क्षत्र राधोगढ़ गया था जहाँ लोगों ने मुझे कहा कि हमने दिग्विजय सिंह से पूछा कि आपने हमारे आराध्य करोड़ों लोगों के दिनों में बसने वाले प्रभु श्री राम का अपमान क्यों किया ?
उन्होंने कहा कि अब इसका जवाब राहुल गांधी की देना चाहिए, राम हमारे देश की आत्मा है उनकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अवहेलना आपकी पार्टी ने क्यों की मध्य प्रदेश की जनता इसका जवाब चाहती है , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी आप मध्य प्रदेश आ रहे हैं प्रदेश की जनता कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील ठोकने के लिए तैयार है , वो भाजपा को आशीर्वाद देगी ।
गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ न्याय यात्रा आज 2 मार्च को मुरैना से मध्य प्रदेश में प्रवेश कर रही है, 2 मार्च को ही यात्रा ग्वालियर पहुंचेगी, यहाँ हजीरा चौराहे पर एक आमसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे, रात्रि विश्राम ग्वालियर में होगा, 3 मार्च की सुबह शिवपुरी जिले के लिए यात्रा निकलेगी, यहाँ बदरवास में सभा और रात्रि विश्राम , 4 मार्च को गुना में यात्रा प्रवेश करेगी यहाँ राधोगढ़ में रोड शो, 5 मार्च को यात्रा राजगढ़ पहुंचेगी , 6 मार्च को उज्जैन में महिला संवाद कार्यक्रम धार में सभा, रतलाम और सैलाना में रोड और शो के बाद यात्रा राजस्थान निकल जाएगी ।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?