मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र की उकावद चौकी पर रिपोर्ट करने आये फरियादी पक्ष के साथ मारपीट, आरोपियों को छुड़ाने व डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अभियान के रूप में की जा रही आरोपियों की तलाश। 

Jul 7, 2024 - 21:15
Jul 7, 2024 - 21:15
 0  3.2k

गुना (आरएनआई) जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हरिपुरा निवासी रतन गुर्जर का हरिपुरा निवासी बबलू गुर्जर एवं उकावद निवासी हिम्मत लोधी से पूर्व से आपसी विवाद चल रहा था । इसी विवाद को लेकर बीते दिन 05 जुलाई 2024 को बबलू गुर्जर एवं हिम्मत लोधी अपने साथ कुछ अन्‍य लोगों को लेकर रतन गुर्जर के घर पहुंचे और गाली गलौंच की गई । इस दौरान वहां लोगों के इकट्टा होने से वह लोग वहां से वापस लौट आये । इसके बाद रतन गुर्जर अपने 4-5 साथियों के साथ घटना की रिपोर्ट करने उकावद चौकी जा रहा था, कि इस बीच रास्ते में उन्हें हिम्मत लोधी व बबलू गुर्जर के मिल जाने पर वह उन्हें भी अपने साथ लेकर उकावद चौकी पहुंच गये । तभी हिम्मत लोधी व बबलू गुर्जर को छुड़ाने के लिये 20-25 लोग उकावद चौकी पहुंच गये और फरियादी रतन गुर्जर पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने लगे साथ ही इस दौरान उनके द्वारा चौकी में भी तोड़फोड़ कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया एवं वह लोग फरियादी पक्ष का मोवाइल व नगदी 2000 रूपए भी छीनकर ले गए। इस मारपीट में फरियादी पक्ष के घायल राधेश्‍याम गुर्जर, सीताराम गुर्जर, सर्जन सिंह गुर्जर एवं जसमन गुर्जर को उपचार हेतु जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है ।

उपरोक्‍त घटनाक्रम पर से आरोपी पक्ष के 12 नामजद एवं 10-15 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मधुसूदनगढ़ थाने पर अलग-अलग दो अपराध दर्ज किये गये हैं, जिसमें पहला अपराध फरियादी सीताराम पुत्र रामकिशन गुर्जर उम्र 28 साल निवासी ग्राम हरिपुरा की रिपोर्ट पर अप.क्र. 133/24 धारा 109(1), 310(2), 311, 191(2), 191(3), 190 बीएनएस तथा दूसरा अपराध प्रधान आरक्षक सुरेन्‍द्र सिंह रघुवंशी, चौकी उकावद की रिपोर्ट पर अप.क्र. 134/24 धारा 132, 221, 191(2), 191(3), 190, 324(3), 324(4) बीएनएस के तहत दर्ज किये गये हैं ।

चौकी परिसर में घटित उपरोक्त घटनाक्रम के गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के संज्ञान में आते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम के आरोपियों की धरपकड़ हेतु जिले भर से भारी पुलिस फोर्स एकत्रित किया गया एवं पुलिस फोर्स को अलग-अलग 08 टीमों में बांटकर आरोपियों की तलाश में लगाया गया । पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों की तलाश में उनके गांव, घर, रिस्‍तेदारों आदि के गांव व आसपास के जंगलों निरंतर दविशें दी जा रहीं हैं ।

 जिसके परिणामस्‍वरूप गत्  06 जुलाई की रात में ही तीन आरोपियों-महेन्‍द्र पुत्र घनश्‍याम साहू उम्र 22 साल, -विशन पुत्र केशरी सिंह लोधी उम्र 28 साल निवासीगण ग्राम उकावद थाना मधुसूदनगढ़ एवं पहलवान उर्फ अलवान पुत्र भोलाराम भील उम्र 32 साल निवासी ग्राम मानकपुरा थाना मधुसूदनगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा उनके छिपने के संभावित स्‍थानों पर सघन दविशें दी जा रहीं हैं।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow