मधुबनी के दो व्यक्तियों पत्रकार गांधी एवं इं.समृद्धि को मिला देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान
![मधुबनी के दो व्यक्तियों पत्रकार गांधी एवं इं.समृद्धि को मिला देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_6750406b659cd.jpg)
मधुबनी (आरएनआई) बिहार में मधुबनी जिले के दो विभूतियों वरिष्ठ पत्रकार गांधी मिश्रा गगन एवं इंजिनियर सुश्री समृद्धि पाठक को इस वर्ष " देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान "प्रदान किया गया है।
जिले के इन दोनों विभूतियों को कल रात नयी दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ममता कुमारी एवं अन्य अतिथियों ने प्रदान किया।
ऑल इंडिया मानव समाज ट्रस्ट की ओर से प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर 3 दिसंबर को प्रति वर्ष देश के विभिन्न क्षेत्रों के 25 हस्तियों को यह सम्मान दिया जाता है।
तीन दशक से मधुबनी जिले में पत्रकारिता में सक्रिय श्री गांधी रामपुर बित के रहने वाले हैं एवं वर्तमान में स्थानीय मीडिया लाईव न्यूज हिन्दी दैनिक के सम्पादक हैं।
नोएडा में एक अमरीकी कंपनी में एक्सक्यूटिव के पद पर कार्यरत इंजीनियर समृद्धि मधेपुर प्रखंड के भेजा गांव की रहने वाली है।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)