मथुरा: श्रीद्वारकाधीश और बांकेबिहारी के दर्शन को उमड़ी भीड़
निर्जला एकादशी पर मथुरा के श्रीद्वारकाधीश और बांकेबिहारी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। आराध्य की एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर दिखाई दिए।
![मथुरा: श्रीद्वारकाधीश और बांकेबिहारी के दर्शन को उमड़ी भीड़](https://www.rni.news/uploads/images/202406/image_870x_667176ff1e7bc.jpg)
मथुरा (आरएनआई) मथुरा में ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की एकादशी पर मथुरा के श्रीद्वारकाधीश मंदिर एवं बांके बिहारी मंदिर सहित मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तजन दर्शन करने पहुंचे। भक्तों ने शीतल पेयजल शरबत और ऋतु फल दानकर पूर्ण अर्जित किया।
सुबह से ही मथुरा के विश्राम घाट, स्वामी घाट पर यमुना स्नान के लिए भक्तजन पहुंचे। उन्होंने भक्तों ने यमुना स्नान कर द्वारकाधीश मंदिर दर्शन करने पहुंचे। मंदिर जयकारा से गूंजायमान हो गए।
इसके पश्चात उन्होंने ऋतु फल शीतल जल आदि दान कर पुणे लाभ अर्जित किया। वहीं वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर, राधा दामोदर मंदिर में भी भक्तजन पहुंचे। मंदिर में गोस्वामियों ने ठाकुर जी का शीतल शरबत का भोग लगाया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)