मथुरा रिफाइनरी में धमाका, 10 लोग घायल, एक किमी दूर तक सुनाई दी आवाज
आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मथुरा की एक रिफाइनरी में मंगलवार शाम ब्लास्ट होने से 10 लोग झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मथुरा (आरएनआई) उत्तर प्रदेश के मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार रात करीब आठ बजे एक बड़ा हादसा हो गया। रिफाइनरी में एक तेज धमाका हुआ, जिसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास के इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। हादसे में 10 लोग घायल हो गए।
पहले सभी घायलों को रिफाइनरी के ही रिफाइनरी नगर स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां कुछ लोगों का तो स्थानीय स्तर पर ही इलाज शुरू कर दिया गया, लेकिन उनमें से चार लोगों की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
इस रिफाइनरी के ABU प्लांट को 40 दिन से शट डाउन कर रखा था। सब कुछ फाइनल होने के बाद दोबारा से इसको मंगलवार की शाम को चालू किया गया। बताया गया कि इसमें लीकेज होने से फर्नेश फटने के कारण ब्लास्ट हुआ है। जिसके कारण प्लांट में आग लग गई।
प्लांट में काम चल रहा था। जिसके कारण हादसा होने पर 10 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। घायलों में प्रोडक्शन मैनेजर भी शामिल हैं। पुलिस ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के कारणों से काफी देर तक रिफाइनरी के सामने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी थी।
रिफाइनरी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सोनू कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज करीब साढ़े आठ-नौ बजे के बीच रिफाइनरी में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई, जिससे वहां मुख्य इकाई पर मौजूद कई कर्मचारियों के प्रभावित होने की जानकारी मिली है। फिलहाल, मथुरा रिफाइनरी प्रशासन की ओर से घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद मथुरा के रिफाइनरी क्षेत्र में हुए शटडाउन दौरान धमाके के हादसे का संज्ञान लिया। योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?