मथुरा में फिरौती के लिए अपहृत किशोर की हत्या, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
मथुरा में एक 10वीं कक्षा के छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रुपए कमाने के लालच में छात्र का अपहरण किया था। छात्र की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को बोरे में बांधकर हाईवे स्थित बस स्टैंड के समीप फेंक दिया गया।
मथुरा (आरएनआई) गोविंद नगर थाना क्षेत्र से लापता हुए दसवीं के छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने अपहरण के बाद हत्या करने के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
गोविंद नगर थाना के वृंदावन कट चौकी क्षेत्र के लाल दरवाजा के रहने वाला तरुण दसवीं का छात्र था। सोमवार दोपहर वह घर से लापता हो गया था।
देर शाम तरुण के मोबाइल से ही फिरौती का संदेश आने पर स्वजन अपहरण की जानकारी हुई। इसके बाद गोविंद नगर थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने टीम में गठित कर छात्र की तलाश शुरू की।
पुलिस ने छात्र के दोस्त साहिल निवासी जाटव मुहल्ला औरंगाबाद थाना सदर, हर्ष निवासी गणेश धाम कॉलोनी, कुश और लव निवासी गली बीसआना अर्जुनपुरा डीग गेट को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपित ने बताया, रुपए कमाने के लालच में उन्होंने सोमवार दोपहर एक बजे तरुण का अपहरण करने के उद्देश्य से हर्ष ने महविद्या में अपने मकान में पार्टी करने के बहाने से बुलाया। साहिल की बाइक से कुष, हर्ष और तरुण को बैठाकर लियाकत पैलेस के सामने वृंदावन रोड से होते हुए लव, कुश के मकान पर ले आए। यहां पर कोई नहीं रहता है।
साहिल व लव पहले से ही मौजूद थे। यहां तरुण की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में बांधकर हाईवे स्थित बस स्टैंड के समीप फेंक दिया। इसके बाद आरोपितों ने तरुण के मोबाइल से ही घर वालों को फिरौती का मैसेज कर दिया। छात्र की फिरौती का मैसेज आने पर परिवारीजन ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने जांच के बाद चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक तरुण दो बहनों में अपने पिता का इकलौता बेटा था। पिता योगेश कुमार तोड़िया बनाने का कार्य करते हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?