मथुरा में ताबड़तोड़ एनकाउंटर: पुलिस की गोली लगने से आठ बदमाश घायल, लूटपाट-डकैती जैसी वारदातों में थे शामिल
मथुरा पुलिस की अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन मुठभेड़ हुईं। इस दौरान पुलिस को गोली लगने से आठ बदमाश घायल हुए हैं। सभी बदमाश लूटपाट-डकैती जैसी वारदातों में शामिल रहे।

मथुरा (आरएनआई) मथुरा में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले छह बदमाशों को एसओजी और जमुनापार पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान टांग में गोली लगने से आरोपी घायल हो गए। बीते 5 माह में आरोपी 12 लाख रुपये की लूट समेत कई वारदात कर चुके हैं।
पांच माह पहले आरोपियों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर 105 माइल स्टोन के रेडिएंट कैश कंपनी के कर्मी से 12.15 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं 24 जनवरी को बलदेव रोड पर पेट्रोल पंप कर्मी से 7 हजार रुपये की लूट और 27 मार्च की रात को औरंगाबाद में व्यापारी से करीब 33 हजार रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया था। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस और एसओजी टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। सोमवार देर रात वृंदावन कट से आगे अल्लेपुर अंडररपास के पास आरोपियों के छिपे होने की सूचना मिली। टीम ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने भागने की कोशिश में फायर किया। जवाबी फायरिंग कर छह आरोपियों को दबोच लिया। सभी आरोपियों की टांग में गोली लगी है। पुलिस ने उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोपियों ने अपने नाम व पते महावन के नगला महाराज निवासी धमेंद्र यादव उर्फ देवा और गांव आनंद गढी निवासी मोनू नट, रिफाइनरी के करनावल निवासी वीपेश यादव उर्फ वीपी, धर्मेंद्र यादव उर्फ रसिया, देव ठाकुर और पंकज यादव बताए हैं। आरोपियों के कब्जे से 3.13 लाख रुपये, 6 तमंचे व कारतूस और तीन बाइक समेत अन्य सामग्री जब्त की गईं हैं। संवाद
महावन पुलिस टीम द्वारा सोमवार रात निर्माणाधीन बरेली-जयपुर राजमार्ग के सर्विस रोड के पास जगदीश पुर रोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा किया जिस पर युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस से मुठभेड़ में युवक की टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम थाना जमुनापार के अलीपुर निवासी विष्णु उर्फ ठेका बताया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए युवक के पास से पिछले माह गांव हबीबपुर में चोरी किए गए रुपये व जेवरात बरामद किए गए। वहीं लूट का मोबाइल फोन, एक बाइक, तमंचा व कारतूस जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। क्षेत्राधिकार महावन धर्मेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि घायल को अस्पताल भेजा गया है।
गोवर्धन-बरसाना रोड पर चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ साहब सिंह पुत्र दौलत निवासी खोटपुरी थाना कामां राजस्थान को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नगला जरैला से कमई की ओर जाने वाले मार्ग पर बन्द पड़े भट्टे पर घेराबंदी की। यहां से पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच हजार रुपये के इनामी हरिओम पुत्र जगदीश को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान हरिओम के दोनों पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






