मथुरा में एडेड माध्यमिक कन्या विद्यालय का विवाद गहराया

मथुरा (आरएनआई) उत्तर प्रदेश के मथुरा में एडेड माध्यमिक कन्या विद्यालय का विवाद गहराता जा रहा है।इस विद्यालय में वर्ष 1990 से स्थाई प्रधानाचार्य नहीं है।
शिक्षा अधिकारियों के संज्ञान में पूरा प्रकरण होने के बावजूद विधिक कार्यवाही न होने और उनके द्वारा जांच दर जांच का खेल खेलने से फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने वाले के हौसले बुलंद है।
अपने विद्यालय स्टाफ पर फर्जी मेडिको लीगल अपने पति के सहयोग से बनवाकर मुकदमे स्वयं और अपने मिलने जुलने वालो से लगातार लगाए जाने से तंग आकर विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक अक्षय भारद्वाज ने सभी मुकदमों एवं प्रकरण पर सीबीआई जांच कराने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।हाइकोर्ट ने इस याचिका पर अस्थाई प्रिंसिपल और उसके पति को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है।
याचिका में कहा गया है कि जानकी बाई गर्ल्स इंटर कॉलेज में श्रीमती अनीता गौतम पत्नी सतीश कुमार गौतम एक्सरे टेक्नीशियन निवासी 101 कृष्णापुरी द्वारा कूटरचित कागजातों से विषय विशेषज्ञ पद विषय हिंदी प्रवक्ता की नौकरी प्राप्त की ओर जिस विद्यालय का अनुभव पत्र लगाया वह फर्जी है।
यह भी आरोप लगाया गया है कि श्रीमती गौतम ने किशोरी रमण कन्या इंटर कालेज मथुरा में विषय विशेषज्ञ हिंदी प्रवक्ता पर कार्यभार ग्रहण किया उस समय भी उनके पास संस्कृत नहीं थी और न ही उस विद्यालय द्वारा उनके पत्रजात का सत्यापन कराया गया। इसके अलावा और कई आरोप लगाए गए हैं। सतीश गौतम मथुरा जनपद में 35 साल से स्वास्थ्य विभाग में एक्स-रे तकनीशियन पद पर तैनात हैं।
उच्च न्यायालय ने अनीता गौतम एवं सतीश गौतम को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






