मथुरा: डूडा ने भूमिहीन लोगों के घरों पर चला दिया जबरन बुलडोजर, विरोध-प्रदर्शन
मथुरा। आज अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा एवं महात्मा ज्योतिराव फूले विकास समिति उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से नगर निगम प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर 16 बाकलपुर मथुरा में जातीय भावना से ओतप्रोत होकर सत्ता पक्ष के इशारे पर आबादी की भूमि खसरा संख्या 218 मैं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) मथुरा द्वारा निर्मित अनुसूचित जाति के 30 30 वर्ग गज जमीन में बने भूमिहीन लोगों के मकानों को जबरन अमानवीय तरीके से संविधान को ताक पर रखकर बुलडोजर से ध्वस्त करने खिलाफ जिला मुख्यालय पर जातीय पूर्वाग्रह से कार्रवाई करने वाले नगर निगम प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही करने की मांग को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन कर 10 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी मथुरा के नाम एसडीएम अतिरिक्त जी को सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान रमेश सैनी अध्यक्ष महात्मा ज्योतिराव फूले विकास समिति, पवन चतुर्वेदी अध्यक्ष महानगर भारतीय किसान यूनियन टिकैत मथुरा एवं लुकेश कुमार राही ने संयुक्त रूप से नगर निगम प्रशासन द्वारा आबादी की जमीन अनुसूचित जाति के संवैधानिक आधार पर 70 80 साल पूर्व से काबिज भूमिहीन लोगों मकानों पर बुलडोजर चलवा ना दुर्भाग्यपूर्ण एवं जातीय भावना के साथ प्रशासन सिर्फ गरीबों पर दंडात्मक कार्रवाई करता है उक्त क्षेत्र पर भू माफियाओं की सांठगांठ से की गई कार्रवाई बताकर निंदा की गई।
प्रदर्शन के दौरान एडवोकेट संजय शर्मा पूर्व प्रधान पवन चतुर्वेदी रमेश सैनी लुकेश कुमार राही मौर्य राज गब्बर सपा नेता गुलशन कुमार बसपा नेता महेंद्र सिंह शिवराम सिंगाराम महावीर विष्णु लीलाराम चंदन सिंह करण सिंह पंकज कुमार अमित कुमार महेश कुमार अजय कुमार धर्मवीर रमनलाल प्रेम सिंह आकाश कुमार सोनू शक्ति सिंह सौरभ सिंह मिस्त्री सुंदर सिंह हेमंत कुमार गंगाराम रिंकू रोहित श्रीमती मछला श्रीमती कमलेश मायादेवी राजन देवी किरण देवी वर्गो देवी मछला देवी गंगा देवी सोनभद्र लक्ष्मी देवी एमएस बहुत आदि सैकड़ों की संख्या में लोग नगर निगम प्रशासन द्वारा महिला पुरुष बच्चे जो बेघर हो गए हैं रो-रो करा कर उसमें कर रहे थे और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे साथ ही उक्त नेताओं ने कहा कि अगर 14 दिन के अंदर निष्पक्ष रूप से कार्रवाई नहीं की गई तो तमाम संगठन गरीबों को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरेंगे।
What's Your Reaction?