मथुरा: घने कोहरे में नेशनल हाइवे पर आपस में भिड़े कई वाहन
राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर घने कोहरे के कारण एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में कई लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने हाइवे से वाहनों को हटवाकर मार्ग सुचारू कराया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
![मथुरा: घने कोहरे में नेशनल हाइवे पर आपस में भिड़े कई वाहन](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_67768aa2345f7.jpg)
मथुरा (आरएनआई) राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर घने कोहरे के कारण एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में कई लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने हाइवे से वाहनों को हटवाकर मार्ग सुचारू कराया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। वाहनों को हाइवे से हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है। मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
मामला जैंत थाना क्षेत्र की नयती पुलिस चौकी अंतर्गत एनएच-19 स्थित सीमेंट के गोदाम के समीप का है। गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। बताया गया है कि पहले ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में मैक्स लोडिंग वाहन टकरा गया। इसके बाद ट्रक समेत कई वाहन आपस में टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में सब्जी लेकर मंडी जा रहे छरौरा निवासी करीब 30 वर्षीय महीपाल चोटिल हो गया। परिजन उसे अपने साथ ले गए।
नयती चौकी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि कोहरे के चलते ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में मैक्स लोडिंग की भिड़ंत के बाद करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। अन्य घायलों की जानकारी की जा रही है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। वाहनों को हाइवे से हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है। मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर ईंट भरकर दौड़ रहे टैक्टर ट्रॉली के बाबत पुलिस प्रशासन भी सतर्क नहीं है। बीते दिनों ईंट से भरे टैक्टर ट्रॉली में पीछे से डीसीएम जा घुसी और तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बावजूद इसके, इस तरह के अनियंत्रित वाहनों पर पुलिस कार्रवाई नही कर पाई। आने वाले समय मे कोहरा बढ़ेगा तो ये वाहन हादसों का कारण बन सकते हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)