मतदान प्रतिशत में भारी बड़ोतरी पर सभी का आभार

May 8, 2024 - 19:48
May 8, 2024 - 19:48
 0  1.6k
मतदान प्रतिशत में भारी बड़ोतरी पर सभी का आभार

गुना (आरएनआई) प्रदेश में पिछले दो चरणों में हुए कम मतदान प्रतिशत से जिला प्रशासन एवं देश के सभी जागरूक नागरिक भारी चिंतित थे । ज्ञात रहे कि इसी तारतम्य में विगत दिनों जिला प्रशासन के साथ व्यापार एवं उद्योग महासंघ ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में शहर के प्रबुद्ध व्यापारियों की एक बैठक संपन्न हुई थी , जिसमें गिरते मतदान प्रतिशत पर चिंता व्यक्त की गई थी एवं मतदान प्रतिशत कैसे बड़ाया जाये इस पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई थी ।

प्रशासन द्वारा हमारे व्यापारी बंधुओं से सुझाव भी माँगे गये थे, इस पर से महासंघ अध्यक्ष द्वारा सभी व्यापारियों से आग्रह किया गया कि क्यों ना हम दिनांक 7 मई को मतदाताओं को कुछ डिस्काउंट की पेशकश करें ताकि अधिकतम मतदाता अपने मत का महत्व समझें एवं घरों से निकल कर मतदान केंद्र पहुँचें । भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान स्थल पर भी मतदाताओं को शीतल जल , छाछ , स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की जाये ।

महासंघ अध्यक्ष के आग्रह पर उपस्थित व्यापारिक संगठनों ने कलेक्ट्रेट सभागार में त्वरित बड़ चड़कर डिस्काउंट की घोषणायें की एवं मतदान केंद्रों पर मतदाताओं हेतु अल्पाहार की व्यवस्था हेतु भी सहमति प्रदान की ।

इसी तारतम्य में महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा त्वरित एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता बुलाई गई एवं मीडिया के समक्ष अपनी लोकतांत्रिक जवाबदेही से अवगत कराया गया , जिसका संपूर्ण बुद्धिजीवी पत्रकार जगत ने भरपूर समर्थन किया एवं स्थानीय स्तर, प्रादेशिक स्तर के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर तक प्रकाशित , प्रसारित कर हमारे इस अनूठे नवाचार को जन जन तक पहुँचाया ।

सर्वप्रथम में धन्यवाद करता हूँ आभारी हूँ हमारे व्यापारिक संगठनों का जिन्होंने अपने व्यक्तिगत काम छोड़कर पूर्ण सेवाभाव से मतदाताओं हेतु अल्पाहार की व्यवस्था की ।

सभी व्यापारियों का भी हृदय से आभारी हूँ जिन्होंने मेरे आग्रह पर मतदाताओं को 5% से 35% तक डिस्काउंट प्रदान कर मतदान प्रतिशत बड़ाने में मदद की ।
लोकतंत्र के महापर्व पर हमारी घोषणा का अनुसरण करते हुए और भी जिन जिन संस्थाओं ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद की उनका भी बहुत बहुत धन्यवाद।

में आभारी हूँ समस्त पत्रकार बंधुओं का जिन्होंने इस नवाचार को अपनी हेडलाइन बनाकर आमजन तक पहुँचाया , जिसका प्रतिफल हमारे सामने है प्रथम एवं द्वितीय चरण के मतदान प्रतिशत को देखते हुए हमने  
महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है।

अंत में में धन्यवाद करता हूँ जिला प्रशासन का जिन्होंने हमसे सहयोग की अपेक्षा की ,हमारे एवं प्रशासन के साझा प्रयास निश्चित ही कारगर सिद्ध हुए । शांतिपूर्ण एवं मतदान प्रतिशत संतुष्टि जनक होने पर ज़िलाधीश महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय एवं संपूर्ण जिला प्रशासन को बधाईयाँ।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow