मणिपुर से नाता रखने वाले जज बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश
सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह और मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आर महादेवन की नियुक्ति की मंजूरी दे दी गई है। इनकी नियुक्ति के बाद शीर्ष कोर्ट में जजों का एक भी पद खाली नहीं रह गया है।
नई दिल्ली (आरएनआई) सुप्रीम कोर्ट को आज दो नए जज मिले हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड भी बना है। ऐसा पहली बार है, जब मणिपुर के किसी जज को शीर्ष न्यायालय में पदोन्नत किया गया है। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि संविधान की ओर से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के बाद जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह और जस्टिस महादेवन को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है। मणिपुर से ताल्लुक रखने वाले जस्टिस सिंह वर्तमान में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं।
मंगलवार यानी आज सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह और मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आर महादेवन की नियुक्ति की मंजूरी दे दी गई है। इनकी नियुक्ति के बाद शीर्ष कोर्ट में जजों का एक भी पद खाली नहीं रह गया है।
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और चार अन्य वरिष्ठतम न्यायाधीशों की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 11 जुलाई को रिक्त पदों के लिए दो नामों की सिफारिश की थी। शीर्ष कोर्ट में जस्टिस अनिरुद्ध बोस के 10 अप्रैल, 2024 को और जस्टिस एएस बोपन्ना के 19 मई, 2024 को सेवानिवृत्त के कारण ये पद रिक्त हुए थे। कॉलेजियम में जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत तथा जस्टिस ऋषिकेश रॉय शामिल थे।
कॉलेजियम ने अपने बयान में कहा था कि सिंह की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति से पूर्वोत्तर को प्रतिनिधित्व मिलेगा। इसमें कहा गया था, विशेष रूप से, वह मणिपुर राज्य से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने वाले पहले न्यायाधीश होंगे। न्यायिक क्षमता और प्रशासनिक पक्ष में उनके की ओर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किए गए कार्य के संदर्भ में एक बेदाग रिकॉर्ड है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?