मणिपुर में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, उग्रवादियों के चार बंकर किए नष्ट
मणिपुर में अरजकता फैला रहे उग्रवादियों को लेकर सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन सामने आया है। इसमें सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के चार बंकर नष्ट कर दिए। साथ ही दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
![मणिपुर में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, उग्रवादियों के चार बंकर किए नष्ट](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_677392a662752.jpg)
इंफाल (आरएनआई) मणिपुर में सुरक्षाबलों ने पिछले दिनों बंदूकधारियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद इंफाल पूर्व और कांगपोकपी जिलों में उनके चार बंकरों को नष्ट कर दिया और तीन पर कब्जा कर लिया। वहीं, एक अलग कार्रवाई में इंफाल पश्चिम जिले में प्रतिबंधित संगठन कंगलीपाक पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी (प्रीपाक) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उग्रवादियों की पहचान लीशांगथेम नेपोलियन मैतेई (35) और थोकचोम अमुजाओ सिंह (33) के रूप में हुई। दोनों को रविवार को सांगईप्रौ ममांग लेइकाई से पकड़ा गया। इन पर जबरन वसूली के आरोप हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और 12 मांग पत्र भी जब्त किए।
इसके साथ ही पुलिस ने कहा, पिछले दो दिनों में थम्नापोकपी और सनसाबी गांवों की सीमा से लगे कई इलाकों में बड़े स्तर पर अभियान चलाए गए। इस दौरान बंकरों को नष्ट किया गया। इन इलाकों में छिपकर ही उग्रवादी निचले क्षेत्रों में स्थित गांवों पर हमले करते थे। शुक्रवार को हुए हमले में एक पुलिसकर्मी और एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए थे।
सुरक्षाबलों ने चुराचांदपुर और तेंगनौपाल जिलों में तलाशी अभियान के दौरान हथियार व गोला-बारूद जब्त किए। पुलिस ने बताया कि चुराचांदपुर जिले के मुआलम गांव में एक इंसास राइफल, एक नौ एमएम पिस्तौल और एक सिंगल बैरल राइफल जब्त की गई। वहीं, शुक्रवार को तेंगनौपाल जिले के सैवोम गांव से एक .303 राइफल, एक 12 बोर की सिंगल बैरल बंदूक, सात आईईडी, पांच हथगोले और डेटोनेटर जब्त किए गए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)