मटरू बिन्द के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
, जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के बढ़ौना गांव में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजाराम निषाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ मटरू बिन्द के परिजनों के साथ मुलाकात की। आपको बता दे की 15 दिन पूर्व पुलिस कस्टडी में हुई मौत को लेकर निषाद समाज में भारी आक्रोश है जिसको लेकर माननीय राजाराम जी ने घोर निंदा किया और परिजनों को धारस बंधाते हुए न्याय दिलाने का विश्वास दिलाया पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और उसकी जीविका चलाने का अन्य कोई साधन नहीं है जिसको लेकर उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद भी किया।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)