मंदिर के पास घर का छज्जा तोड़ा...अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी
संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार हो रही है। लोग खुद भी अतिक्रमण हटा रहे हैं। मंगलवार को मंदिर के बगल में एक मकान का छज्जा तोड़ा गया
संभल (आरएनआई) संभल में शिव-हनुमान मंदिर के पास स्थित एक घर के मालिक ने खुद ही अवैध छज्जे को तोड़ दिया। मंदिर और आस-पास की इमारतों में मलबा गिरने से बचाने के लिए मकान मालिक ने घर के एक अवैध हिस्से को ढककर हटाया।
संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार हो रही है। लोग खुद भी अतिक्रमण हटा रहे हैं। मंगलवार को मंदिर के बगल में एक मकान का छज्जा तोड़ा गया। मकान मालिक ने इसे खुद ही तुड़वा दिया। मकान मालिक का कहना है कि मंदिर ढक रहा था। इसलिए अब खुद ही छज्जा तुड़वाया है।
14 दिसंबर को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मंदिर की खोज की गई थी। स्थानीय प्रशासन ने संभल में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रखा।
इससे पहले सोमवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय और सपा विधायक इकबाल महमूद के मोहल्ले में भी प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। नालियों पर बनाए गए स्लैब तोड़े गए और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा हातिम सराय इलाके में भी जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण हटाए गए। पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) मणिभूषण तिवारी ने बताया कि दीपा सराय, मियां सराय और हातिम सराय इलाकों में अतिक्रमण को हटाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार मुनादी कर लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए जागरूक कर रहा था, लेकिन कई लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। ऐसे में जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की गई। ईओ ने साफ कहा कि यह अभियान शहर के सभी 37 वार्डों में चलाया जाएगा और अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहेगा।
खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाई। मंदिर के चारों ओर अवैध कब्जे बढ़ गए थे। किसी ने मंदिर परिसर में बैठक बना ली थी तो किसी ने दरवाजे खोल दिए थे। वहीं, कई मकानों के छज्जे भी मंदिर परिसर की ओर निकाल लिए गए थे, जिससे मंदिर पूरी तरह अतिक्रमण से घिर गया था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटवाया। मंदिर परिसर में बनी बैठक को तोड़ा गया, दरवाजों को बंद कराया गया और अवैध छज्जों को भी ध्वस्त किया गया। मंदिर की जर्जर बाउंड्री को तोड़कर नई बाउंड्री बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जिला प्रशासन ने मंदिर की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। डीएम ने बताया कि मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में मंदिर के आसपास अतिक्रमण न हो सके।
संभल में हिंसा के बाद प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी है। मंदिर परिसर के साथ-साथ शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की सख्ती के चलते कई लोग स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण हटाने लगे हैं। पालिका प्रशासन ने कहा कि लोगों को लगातार मुनादी के जरिए चेतावनी दी जा रही है और शहर के सभी वार्डों से अतिक्रमण हटाने का काम जल्द पूरा किया जाएगा।
संभल के नगर के खग्गू सराय में 46 साल बाद शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु दर्शन के लिए सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। महिलाओं ने भजन कीर्तन कर माहौल भक्तिमय बनाया। कीर्तन में अलग-अलग इलाके की महिलाएं शामिल हुईं।
प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन के लिए शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी पहुंच रहे हैं। सोमवार को दिनभर लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। आचार्य वैभव कृष्ण शास्त्री ने बताया कि सुबह से शाम तक 500 से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं। बताया कि सुबह 6:30 बजे से मंदिर के दर्शन शुरू हुए थे।
इसके बाद दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। मालूम हो यह शिव मंदिर 46 वर्ष बाद खुला है। 1978 में दंगा हो गया था। जिसके बाद हिंदू परिवारों ने पलायन कर दिया था। इसके बाद से ही मंदिर में ताला लग गया था। अब पुलिस प्रशासन के सहयोग से ताला खुला है। इस सूचना के बाद शहर के साथ ग्रामीण इलाके के लोग भी पूजा व दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। एहतियाती तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
शिवमंदिर पर सोमवार की सुबह और शाम में आरती की गई। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंचे। मंदिर के आचार्य वैभव कृष्ण शास्त्री ने बताया कि सुबह में 300 से ज्यादा श्रद्धालु आरती में शामिल हुए थे। इसी संख्या के बराबर शाम के समय श्रद्धालु शामिल हुए। स्थान कम पड़ रहा है लेकिन श्रद्धालुओं में प्रसन्नता का भाव है। इसलिए वह दर्शन और पूजन के साथ आरती में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?