केंद्रीय मंत्री सिंधिया के आतिथ्य में गुना में "लाड़ली बहना रक्षाबंधन उत्‍सव" का किया गया आयोजन

लाड़ली बहनों द्वारा उन्‍हें राखी बांधी और रक्षाबंधन के उपहार के लिए दिया धन्‍यवाद, विभिन्‍न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं किया गया शिलान्‍यास। 

Aug 12, 2024 - 20:16
Aug 12, 2024 - 20:16
 0  567
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के आतिथ्य में गुना में "लाड़ली बहना रक्षाबंधन उत्‍सव" का किया गया आयोजन

गुना (आरएनआई) केंद्रीय मंत्री संचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय भारत सरकार ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के मुख्य आतिथ्‍य में आज लाड़ली बहना रक्षाबंधन उत्‍सव कार्यक्रम का आयोजन शुभ विदाई गार्डन (जिला पंचायत विश्राम गृह) में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रमुख विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्‍यास किया गया, साथ ही विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान केन्‍द्रीय मंत्री संचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय भारत सरकार ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया द्वारा अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज एक महत्‍वपूर्णं दिवस है, जो हमें देशभक्ति के लिए प्रेरणा देता है। आज हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में पूरा देश हर घर तिरंगा अभियान मना रहा है। आज हमारे देश का तिरंगा दुर्गम पहाड़ों की चोटी पर भी पहुंच चुका है एवं चांद पर भी हमारा देश का झण्‍डा गाड़ दिया गया है,जो भारत को तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में विकसित करेगा। इसी प्रकार ओलंपिक खेलों में भी हमारे युवा खिलाडि़यों ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। तिरंगा हमारे मान-सम्‍मान का प्रतीक है। 

उन्होंने कहा कि मध्‍यप्रदेश शासन के यशस्‍वी मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई अभूतपूर्व प्रयास किये जा रहे हैं। महिलाओं के लिए कई अनेक योजनाएं प्रदेश में प्रारंभ की गईं हैं। इसी क्रम में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रतिमाह हितग्राही महिलाओं को 1250 रूपये की राशि प्रदान की जा रही है। इस माह रक्षाबंधन के पावन उत्‍सव के पूर्व माननीय मुख्‍यमंत्री द्वारा 10 तारीख को 250 रूपये की विशेष राशि लाड़ली बहनाओं को सौगात के रूप में सीधे खातों में पहुंचायी गई है। इसी प्रकार हमारे देश के प्रधानमंत्री महिलाओं को संसद में एक तिहाई सीट आरक्षित करने के लिए भी कृत-सं‍कल्पित है। दीदियों को ड्रोन दीदी बनाने के लिए शत-प्रतिशत अनुदान पर ड्रोन दिया जा रहा है। 

लाड़ली बहनों द्वारा उन्‍हें राखी बांधी और रक्षाबंधन के उपहार के लिए दिया धन्‍यवाद

कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनाओं द्वारा श्री सिंधिया को राखी बांधी गई और स्‍व-सहायता की महिलाओं द्वारा राखी भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान श्री सिंधिया द्वारा लाड़ली लक्ष्‍मी योजना, पीएम जन मन योजना एवं स्‍व-सहायता समूहों की महिलाओं को हितलाभ वितरण किये।

केंद्रीय मंत्री द्वारा विभिन्‍न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं किया गया शिलान्‍यास

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया द्वारा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र  में ब्‍लॉक पब्लिक हेल्‍थ यूनिट का निर्माण कार्य लागत मूल्‍य 50 लाख रूपये, बीलाखेड़ा स्‍टाप डेम कम कॉजवे लागत मूल्‍य 3 करोड 7 लाख रूपये, गौशाला निर्माण पुरापोसर का लागत मूल्‍य 37 लाख रूपये, नवीन उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र गजनाई विकासखण्‍ड गुना लागत मूल्‍य 65 लाख रूपये, नवीन उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र हिनोतिया विकासखंड गुना लागत मूल्‍य 65 लाख रूपये एवं नवीन उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र तरावटा विकासखंड गुना लागत मूल्‍य 65 लाख रूपये का लोकार्पण एवं शिलान्‍यस किया गया।

इस दौरान विधायक गुना पन्नालाल शाक्य,चांचौड़ा विधायक श्रीमती प्रियंका मीना, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द धाकड़, बीजेपी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, नगर पालिका गुना अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविन्द गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्म सोनी, जनपद अध्‍यक्ष बमोरी सुश्री गायत्री भील, पूर्व विद्यायक गोपीलाल जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्‍डे उपस्थित रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow