मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने लाड़ली बहनाओं को किए स्वीकृति पत्र वितरण
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सड़कों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
गुना। प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने शुक्रवार को गुना जिले की विधानसभा क्षेत्र बमौरी के कई गावों में भ्रमण किया एवं तीन करोड़ छियासठ लाख रुपये से बनने वाली तीन सड़कों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम पाटन,बाँसखेड़ी,देहरी,रायसलैया,नागफनी सलैया,चाकरी व छिकारी पहुँचे और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरित किए।उन्होंने ग्राम पाटन में 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बायपास मार्ग का भूमिपूजन ग्राम बाँसखेड़ी में बाँसखेड़ी से ग्राम किशनपुरा तक 2.70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 3.30 किमी लंबी सड़क का भूमिपूजन एवं 46 लाख रुपये की लागत से पटना निहालदेवी मार्ग से बाँसखेड़ी तक की 1.67 किमी लंबी सड़क का लोकार्पण किया।इसके निर्माण से हजारों लोगों को लाभ होगा।
What's Your Reaction?