मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा- आज हम सबको पता है पेड़ कितनी महत्व
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बिहार सरकार के पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय में 75 वा महोत्सव और विहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधा रोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उपस्थित जनसमूह और जवाहर नवोदय विद्यालय मुजफ्फरपुर के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सबको पता है पेड़ कितनी महत्ता है. उन्होंने एक पंक्ति से अपनी बातों की शुरुआत की एक पेड़ सौ पुत्र समान। पेड़ के फायदा को बताते हुए कहा की पेड़ 20 करोड़ रुपए का ऑक्सीजन देता है। 60 टन कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है। 20टन धूल कण को सोखता है। ध्वनि प्रदूषण को को काम करता है ऑक्सीटीक बॉल की तरह काम करता है। मिट्टी चरण को रोकता है वर्षा करने का कारक बनता है फल फूल छाया भोज्य पदार्थ आगे भी देता है वन क्षेत्र में पतझड़ लाखों तन पेट सरकार जैविक खाद बनाते हैं.
उन्होंने अंत में कहा मंदिरों में बटे अब यही प्रसाद,एक पौधा और जैविक खाद. हर मस्जिद से यही अजान दरख़्त लगाए हर इंसान. "हर गुरुद्वारे से एक ही वाणी,दे हर बंदा पौधों में पानी. हर चर्च की यही है शिक्षा,पौधा" लगाए यीशु की इच्छा. सांस हो रही नित _नित कम आओ जल्दी पेड़ लगाएं हम. आइए हम सब मिलकर पृथ्वी दिवस के अवसर पर एवं 75 वा वन महोत्सव के अवसर पर धरती को हरा_भरा करें. वही जवाहर नवोदय विद्यालय मुजफ्फरपुर के विद्यार्थियों के बीच 11 सूत्री संकल्प दिलाया गया प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देख भाल करें, तालाब नदी पोखर एवं जल स्रोतों को प्रदूषित होने से बचाए, प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग बंद कर कपड़े इस्तेमाल करूंगा, जीव जंतु पशुओं पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखूंगा, नजदीक के कार्य पैदल अथवा साइकिल से करूंगा, साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता की गई,जिसमें प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त छात्र_छात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण मंत्री के हाथों किया गया.
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री बिहार सरकार सुरेश शर्मा, आरसीसीएफ अभय कुमार द्विवेदी, डीएफओ भारत चिंतापल्ली, प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार, पर्यावरण विद् पदाधिकारी सुरेश कुमार, प्रदेश महामंत्री एसटी एससी मोर्चा मनोज कुमार चौधरी, भाजपा नेता रणविजय रोशन, विकास कुमार अन्य लोगों उपस्थित रहे.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?