मंडलायुक्त ने की अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक
हरदोई (आरएनआई)आज मण्डलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक हुई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व अपर जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी विवेकानंद सभागार से बैठक में जुड़े। मंडलायुक्त ने कहा कि पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाये। योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये। फसल बीमा योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाये। खाद व बीज की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाये। स्कूलों में साफ सफाई को लेकर बच्चों को जागरूक किया जाये। काँवड़ यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। डैशबोर्ड की रैकिंग में सुधार के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं। व्यक्तिगत शौचालय हेतु अवशेष पात्रों को चिन्हित किया जाये। स्कूलों में मानक के अनुसार दिव्यांग शौचालय सुनिश्चित किये जाएं। सभी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चो के खातों की आधार लिंकिंग करायी जाये। जर्ज़र भवनों में कक्षाएं न चलायी जाएं।गोशालाओं में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। मंडलायुक्त ने जनपद हरदोई की अंडा उत्पादन में अच्छी प्रगति को लेकर सराहना की। उन्होंने कहा कि पारिवारिक लाभ योजना, शादी अनुदान योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को लंबित न रखा जाये। प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों में सुधार किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मण्डलायुक्त महोदया के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?