मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में हुआ चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

Dec 8, 2022 - 23:01
Dec 8, 2022 - 23:16
 0  837
मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में हुआ चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

हरदोई (आरएनआई) डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में 30वें वार्षिकोत्सव का सुभारंभ  दिसंबर को  से हुआ बच्चों ने 1 मिनट की मनोरंजक प्रतियोगिताओं का जमकर लुफ्त उठाया वही सुलेख बा सामान्य ज्ञान जैसी ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर के बच्चों ने अपने ज्ञान को बढ़ाया मानस पाठ प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा राजपाल सिंह व अध्यक्ष पंचायत उद्योग शिशुपाल सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके व दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री मधुर  ने कहा कि बच्चे आने वाले कल का भविष्य है समय-समय पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। सभी बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा बच्चे भगवान का रुप होते हैं नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा अपना स्वागत करवाना जीवन का अविस्मरणीय क्षण है विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष पंचायत उद्योग शिशुपाल सिंह ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं का अनुशासन सराहनीय है उनकी कामना है कि बच्चे आने वाले जीवन में इसी तरह से अनुशासित रहकर अपना और अपने देश का नाम रोशन करें। हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में  अभिनव, प्रिया ,समृद्धि क्रमश प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता मैं आस्था, खुशी वर्मा प्रथम, शिवांशी काव्या द्वितीय व अक्षय प्रियांशी तृतीय स्थान पर रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में समृद्धि गौतम अव्वल रही । जूनियर वर्ग में अक्षय कुमार ने बाजी मारी। मानस पाठ प्रतियोगिता में प्रथम सुंदरम, जिज्ञासा तृतीय स्थान पर रहे। 1 मिनट की गुब्बारा फुलाओ प्रतियोगिता में गणेश ने बाजी मारी। टॉफी पैक प्रतियोगिता में अमानत अव्वल रहे, बिंदी चिपकाओ प्रतियोगिता में अव्वल रहे मोहम्मद ने अपने मुंह पर सर्वाधिक बिंदिया चिपका कर सबको हंसने पर मजबूर कर दिया । जलेबी दौड़ में अर्पित गुप्ता प्रथम रहे, नींबू दौड़ प्रतियोगिता में अभिउदय प्रथम, श्रवण कश्यप ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । सभी प्रतियोगिताएं विद्यालय के उप प्रबंधक मुकेश सिंह के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई। प्रबंधक अखिलेश सिंह सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी ,भूमिका सिंह, दिव्या सिंह, विनीता शुक्ला ,सोनम शुक्ला, कविता गुप्ता ,अर्पिता सिंह, रूपाली गुप्ता, बीना गुप्ता ,नीलम राठौर ,नैंसी गुप्ता ,प्रिया सिंह ,रोली प्रजापति, अपर्णा वर्मा ,अपर्णा श्रीवास्तव ,सोनी तिवारी, प्रज्ञा द्विवेदी ,सुधा गुप्ता ,शीलू मिश्रा ,पूजा सिंह ,पूजा मिश्रा, देवेश प्रताप सिंह ,राम प्रकाश पांडे अशोक कुमार गुप्ता ,उदय सिंह आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)