भ्रष्टाचार में संलिप्त ‌अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई : DM

Oct 25, 2024 - 21:59
Oct 25, 2024 - 22:10
 0  4.8k
भ्रष्टाचार में संलिप्त ‌अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई : DM

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) भ्रष्टाचार निरोधक कानून एवं ‌भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए मोतीपुर अंचल कार्यालय में कार्यरत आरटीपीएस कार्यपालक सहायक अविनाश कुमार झा के विरुद्ध मोतीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

विदित हो कि इस संबंध में राजस्व अधिकारी मोतीपुर ने ‌कहा है कि ‌ 25 अक्टूबर को एक वीडियो‌ वायरल हो रहा है जिसमें अंचल कार्यालय में कार्यरत आरटीपीएस कार्यपालक सहायक‌ अविनाश कुमार झा  एक व्यक्ति से रुपया लेते दिखाई दे रहे है. इसका संज्ञान वरीय पदाधिकारी के द्वारा भी लिया गया है. वीडियो के वायरल होने तथा वरीय पदाधिकारी द्वारा संज्ञान लेने के उपरांत राजस्व पदाधिकारी ने थानाध्यक्ष मोतीपुर ‌ को इस आशय की सूचना देते हुए उनसे प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया. फलस्वरूप अंचल कार्यालय में कार्यरत आरटीपीएस कार्यपालक सहायक अविनाश कुमार झा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक कानून तथा भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मोतीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
 ‌ 
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि ‌सरकारी कार्य में पारदर्शिता तथा जवाबदेही परम आवश्यक है. भ्रष्टाचार में संलिप्त ‌अधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0