भ्रष्टाचार, मनमानी और वसूली का अड्डा बना श्रमजीवी संघ: प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के खिलाफ कबीरधाम जिले के पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
पदाधिकारियों से वसूली, पत्रकारों का बीमा भी खा गया संघ, फर्जी सदस्यता से चुनाव में धांधली की साजिश, पत्रकारों ने किया संघ का बहिष्कार

कवर्धा (आरएनआई) पत्रकारों के हक की रक्षा करने के नाम पर गठित श्रमजीवी पत्रकार संघ अब भ्रष्टाचार, मनमानी और अवैध वसूली का केंद्र बन चुका है। प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी की तानाशाही, आर्थिक अनियमितताओं और पद के दुरुपयोग से त्रस्त होकर कबीरधाम जिले के समस्त पदाधिकारियों ने एकजुट होकर सामूहिक इस्तीफा दे दिया।
संघ के जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव ने खुलासा किया कि प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने संगठन को अपनी व्यक्तिगत जागीर बना रखा है। संघ के पदाधिकारियों से महंगे होटलों में ठहरने, खाने-पीने और गाड़ी में पेट्रोल डलवाने की जबरन मांग करते हैं। इतना ही नहीं, हर साल जिलों के पदाधिकारियों से अवैध तरीके से मोटी रकम वसूली जाती है, लेकिन संगठन के किसी भी कार्य में कोई सहयोग नहीं किया जाता।
संघ में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए प्रत्येक सदस्य का ₹1 लाख का बीमा अनिवार्य था, लेकिन अरविंद अवस्थी और उनकी टीम ने इसे भी ठिकाने लगा दिया। बीमा के नाम पर पहले की तरह ही शुल्क लिया जा रहा है, लेकिन न तो बीमा कराया जा रहा है और न ही इसका कोई हिसाब दिया जा रहा है। जब जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव ने इस घोटाले का विरोध किया तो प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें बाहर करने की साजिश रचनी शुरू कर दी।
जब संगठन में विरोध के स्वर उठने लगे तो अरविंद अवस्थी ने पंडरिया के प्रदेश सचिव निर्मल सलूजा के साथ मिलकर गुपचुप तरीके से 10 नए कार्ड जारी कर दिए, जिससे कि वे अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को आगे कर सकें। चुनावी प्रक्रिया में धांधली करने के लिए दुर्ग जिलाध्यक्ष ललित साहू के साथ साठगांठ कर कवर्धा भेजा गया, लेकिन जब जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव और अन्य ईमानदार पदाधिकारियों ने विरोध किया तो साजिश नाकाम हो गई।
पूरे घटनाक्रम से आहत होकर कबीरधाम जिले के सभी पत्रकारों और पदाधिकारियों ने श्रमजीवी संघ का सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। अब कोई भी ईमानदार पत्रकार अरविंद अवस्थी के अनैतिक आदेशों को नहीं मानेगा और संगठन को बचाने के बजाय इससे किनारा कर चुका है।
संघ के प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा और महासचिव विश्व दीपक राय को सामूहिक इस्तीफा भेजते हुए जिले के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अब यह संगठन पत्रकारों की रक्षा के लिए नहीं बल्कि कुछ भ्रष्ट लोगों की अय्याशी और वसूली का केंद्र बन चुका है। कबीरधाम जिले के सभी पदाधिकारी अब इस भ्रष्ट तंत्र का हिस्सा नहीं बनना चाहते।
इस निर्णय में तत्कालीन जिला अध्यक्ष अमिताभ नामदेव, उपाध्यक्ष आदिल खान, महासचिव पद्मराज सिंह, शहर अध्यक्ष सूर्या गुप्ता, मीडिया प्रभारी रियाज अत्तारी, बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष जीवन साहू, कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता सहित समस्त श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम के समस्त सदस्य ने एक मत होकर सामूहिक स्टीफा देते हुए कबीरधाम से संघ का बहिष्का किया गया है ।
पूर्व जिला अध्यक्ष वेद नारायण तिवारी ने इस पूरे मामले पर जिले के पत्रकारों की चिंता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद अवस्थी के इसी आचरण के चलते पूरा संगठन रायपुर पत्रकार के बाकी संगठन से अलग थलग हो चुका है और केवल अपने बर्चस्व को बनाए रखने के लिए स्वयंभू अध्यक्ष बनकर बैठे हुए है। अपने आपको को संघ का प्रदेश अध्यक्ष घोषित करने वाले अरविंद अवस्थी पहले बताए कि बतौर पत्रकार वे कौन सा पेपर प्रकाशित करते हैं कौन सा न्यूज चलाते हैं । ऐसी मानसिकता से सिर्फ वसूली बाज के खिलाफ जो संघ की आड़ में पत्रकारों और आमजन का शोषण करता है मान. मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की जानी चाहिए ।
पत्रकारों के नाम पर चल रही वसूली और मनमानी का यह गोरखधंधा कब तक चलेगा? क्या प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई होगी या भ्रष्टाचार यूं ही चलता रहेगा?
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






