भ्रष्टाचार की बैसाखी पर खड़ी मध्य प्रदेश सरकार, अब जिला अस्प्ताल में घटिया फर्नीचर की हुई सप्लाई-नेता प्रतिपक्ष
गुना। सरकारी जिला अस्पताल में प्रभारी मंत्री और केंद्रीय मंत्री के लगातार दौरे होने के वाद भी बिगड़ा ढर्रा सुधरने का नाम नही ले रहा है, इन मंत्रियों ने जिला अस्पताल प्रबंधन के साथ जिला कलेक्टर को भी व्यवस्थाए सुधारने की हिदायत दी है लेकिन अमल अब तक नही ही है। अब इसमें एक नया मामला ओर जुड़ गया है घटिया क्वालिटी व रिजेक्ट फर्नीचर की सप्लाई का मामला वीडियो एवं वीडियो को कांग्रेस ने उजागर किया है।
अस्पताल के हाल वैसे ही बद से बद्दतर है ऐसे में नए फर्नीचर की सप्लाई ने सरकार की पोल खोल कर रख दी है।
कांग्रेस नेता नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने अस्पताल में नए फर्नीचर की हालत देख कर कहा की मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भ्रष्टाचार की बैसाखी पर खड़ी हुई है। जहां देखो वहां भ्रष्टाचार ही नजर आता है। कांग्रेस नेता ने कहा की मुख्यमंत्री प्रदेश में बेहतर स्वास्थ सेवाएं देने की बात करते हैं।
वही उन्ही की सरकार में अस्पताल में मरीजों के लिए दी जा रही व्यवस्थाओं में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार दिखाई दिखाई दे रहा है।
शेखर वशिष्ठ ने कहा की अभी चार दिन ही नहीं हुए नए फर्नीचर को आए हुए पलंग और भोजन रखने के स्टेंड की हालत भ्रष्टाचार की सूरत बयां कर रही है की किस पैमाने पर इस फर्नीचर सप्लाई में भ्रष्टचार हुआ है।
वशिष्ठ ने कहा की वह शीघ्र ही कलेक्टर फ्रैंक ए नोबल से मिलकर अस्पताल में आए नए फर्नीचर की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग करेंगे।
What's Your Reaction?