भोपाल सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा, तेज गति से आ रही सवारी बस ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को कुचला

लगभग एक दर्जन घायल, घायलों को विदिशा जिला अस्पताल में कराया भर्ती

Jan 20, 2023 - 22:49
Jan 20, 2023 - 22:49
 0  3k
भोपाल सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा, तेज गति से आ रही सवारी बस ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को कुचला

विदिशा। विदिशा के भोपाल सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चक पाटनी के पास तेज गति से आ रही सवारी बस के सामने अचानक बाइक आ आने के बाद उनको बचाने की कोशिश में बस बाइक सवारों को कुचलते हुए रोड साइड बने हुए पक्के मकान में जा घुसी , जिसमें दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए यह दोनों आपस में पिता-पुत्र है एवं बस में बैठ बारातियों में 6 बराती भी घायल हो गए इन घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही थी जिन्हें एंबुलेंस की मदद से विदिशा के अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से दो घायलों को मृत घोषित कर दिया यह दोनों बाइक पर सवार पिता पुत्र थे, एवं बाकी बारातियों के लिए प्रशासन ने बस का इंतजाम कर उनके गृह नगर जिला होशंगाबाद पहुंचाने की व्यवस्था की है।

घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी समीर यादव ने बताया कि घटना सुबह की है दो बाइक सवार रोड पर अचानक बस के सामने आ गए जिन्हें बचाने की कोशिश में यह हादसा हो गया जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , बस बीना से होशंगाबाद बरातियों को लेकर वापस जा रही थी, इस वर्ष में लगभग 55 लोग सवार थे हालांकि भर्तियों को ज्यादा चोट नहीं आई है।

बस में सवार प्रत्यक्षदर्शी बराती ने बताया कि 2 लोगों की मौत हो गई एवं तीसरा बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है जिसकी सांसे चल रही थी लेकिन गंभीर रूप से घायल था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0