भोपाल-नशे का ऐसा शौक की महिला बन गई शातिर चोर, चुराती थी मंदिरों से एन्टिक समान, चढ़ी पुलिस के हत्थे
![भोपाल-नशे का ऐसा शौक की महिला बन गई शातिर चोर, चुराती थी मंदिरों से एन्टिक समान, चढ़ी पुलिस के हत्थे](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_6751d12ca41c6.jpg)
भोपाल (आरएनआई) भोपाल की थाना अयोध्यानगर पुलिस द्वारा शातिर महिला नकबजन को गिरफ्तार किया गया है, महिला चोर नशा करती थी और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए वो मंदिरों का एन्टिक समान चोरी कर महंगे दामों में बेचती थी। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान जप्त किया है। जिसमें मंदिर से चुराये अष्टधातु के पौराणिक जलधारी सहित लगभग 60 हजार रुपये का का समान भी बरामद किया है। महिला चोर दिन में रैकी तथा रात में वारदात को अंजाम देती थी।
मंदिर में की चोरी
28 नवंबर 2024 को फरियादी रोहित राजपूत पिता मुकेश राजपूत उम्र 24 साल नि.247 दुर्गा चौक नरेला शंकरी अयोध्यानगर भोपाल ने थाने में शिकायत की कि शिवमंदिर, दुर्गा चौक नरेला शंकरी अयोध्यानगर से पौराणिक तथा एंटीक अष्ठ धातु के जलधारी सहित लगभग 60 हजार कीमती समान अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामलें की जांच शुरू की।
इस तरह पकड़ी गई महिला चोर
मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने महिला चोर लक्ष्मी यादव निवासी शिव नगर मस्जिद के पास भानपुर छोलामंदिर को चोरी का सामान लिये दबोचा जिसने पुछताछ में उसने घटना करना स्वीकार कर चोरी किया मसरुका बरामद कराया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)