भोपाल नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता और उनके पति आसिफ जकी पर हमला, ASI के बेटे पर आरोप
![भोपाल नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता और उनके पति आसिफ जकी पर हमला, ASI के बेटे पर आरोप](https://www.rni.news/uploads/images/202306/image_870x_6482d49493336.jpg)
भोपाल। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और उनके पति पर गुरुवार 8 जून को देर रात एक युवक ने हमला कर दिया। इस दौरान दोनों बुरी तरह घायल हो गए हैं। दोनों को लहूलुहान अवस्था में चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। आपको बता दें कि शबिस्ता के पति आसिफ जकी कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हैं। सूत्रों के मुताबिक एक ASI के बेटे ने गुरुवार दोनों पर हमला किया है। शबिस्ता के माथे पर गंभीर घाव हो गया है। विवाद एक प्लॉट के सामने लगे नो पार्किंग के बोर्ड को लेकर हुआ। घटना श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र की है।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)