भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया

Jun 2, 2023 - 20:00
 0  1.1k
भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया

गुना। आज तहसील गुना नगर के ग्राम कस्बा गुना के सर्वे नंबर 656/1/1 मे से 8000 वर्ग फिट पर अतिक्रमणकर्ता जितेंद्र सिंह चौहान पुत्र ओंकार सिंह चौहान निवासी बूढ़े बालाजी गुना द्वारा अवैध रूप से बनाए गए निर्माण ,रेत के अवैध फड़ को तहसीलदार गुना नगर जी एस बैरवा और उनकी टीम नायब तहसीलदार शुभम जैन ,राजस्व, पुलिस, नगर पालिका गुना की जेसीबी एवं अमले के सहयोग से संपूर्ण अवैध निर्माण, रेत के अवैध फड़ से भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया ।
भूमि को निर्माण एजेंसी गुना नगरपालिका के कब्जे में दी गई। ग्राम कस्बा गुना की इस भूमि का बाजार मूल्य 24000000 दो करोड 40 लाख रुपए है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0