भूमाफियाओं से पीड़ित दिव्यांग लक्ष्मण सिंह अहिरवार से मिलने पहुंचे जयवर्धन सिंह

परिजनों को न्याय दिलाने दिया आश्वासन, मामले में डीजीपी से उच्चस्तरीय जांच की मांग की, पलंग पर पड़े वेबश लाचार लक्ष्मणसिंह की विधानसभा में उठाएंगे आवाज

Mar 6, 2025 - 21:57
Mar 6, 2025 - 22:12
 0  270

गुना (आरएनआई) पलंग पर पड़े लाचार, बेवश दिव्यांग लक्ष्मण सिंह अहिरवार के परिवार को आज न्याय की दरकार है। वह न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं और पुलिस प्रशासन के धक्के खा रहे है। वह भूमाफियाओं से पीडि़त होकर ब्रेनहेमरेज का शिकार हो चुका है। इस मुद्दे को संज्ञान में लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धनसिंह लक्ष्मणसिंह को देखने पहुंचे और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के साथ-साथ सीएम और डीजीपी से मिलकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की।
श्रीराम कालोनी में गुरूवार शाम विधायक जयवर्धनसिंह पीडि़त परिवार से मिले और लक्ष्मणसिंह की नाजुक हालत देखकर वे अचंभित हो गए कि आखिर प्रदेश में कानून की क्या हालत हो गई है, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास ही गृह मंत्रालय है। श्रीसिंह ने कहा कि गुना के भूमाफिया के खिलाफ एसपी कार्यालय में शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद भी लक्ष्मणसिंह जाटव जो पैर से दिव्यांग है उसके ऊपर ही उल्टा मुकदमा दर्ज कर दिया गया और 10 दिन बाद ही जेल भेज दिया गया। इस तरह वे 47 दिन जेल में रहे आज वे बाहर निकलते ही इतने नाजुक हो गए हैं कि बोल नही पा रहे। आज वह निर्दोष पाया गया तो उसे क्या न्याय मिला। विधायक जयवर्धनसिंह ने सीएम, डीजीपी महोदय से आग्रह किया है कि अगर गुना पुलिस द्वारा इस तरह की कार्यवाही की जा रही है तो जो आम व्यक्ति है जिले का वह कैसे न्याय की उम्मीद कर सकता है। मेरी इसमें यही प्रार्थना है कि इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाऊंगा विधानसभा के अंदर भी, लेकिन कहीं न कहीं ऐसे जो पीडि़त परिवार है जिनकी जो आवाज ऊपर तक नही पहुंच पा रही है। ऐसी स्थिति कहीं न कहीं मध्यप्रदेश के जिलों में भी हो रही है और ये स्पष्ट दर्शाता है कि वर्तमान में भाजपा सरकार के राज में क्या हालत हो गई है हमारे प्रदेश में कानून व्यवस्था की। यह बहुत ही बड़ा चिंता का मुद्दा है और हम भोपाल तक लक्ष्मण जाटव के लिए न्याय की मांग करेंगे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow