भूतड़ी अमावस्या पर सूर्य ग्रहण लग रहा है, इन राशियों को हर कदम पर मिल सकती हैं चुनौतियां
भूतड़ी अमावस्या के दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. सूर्य ग्रहण की अशुभता का असर कुछ राशियों पर भी पड़ेगा, इन्हें बेहद सावधानी रखने की जरुरत है.

नई दिल्ली (आरएनआई) चैत्र अमावस्या यानी भूतड़ी अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है. ग्रहण को ज्योतिष में शुभ नहीं माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार भूतड़ी अमावस्या पर नकारात्मक ऊर्जा बेहद सक्रिय रहती है अब ऐसे में उस दिन सूर्य ग्रहण का संयोग होना कुछ राशियों के लिए खतरे का संकेत दे रहा है. इन्हें हर कदम पर चुनौतियां मिलेगी, बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
भूतड़ी अमावस्या के दिन 29 मार्च को ही सूर्य ग्रहण लग रहा है. इस दिन ग्रहण की शुरुआत दोपहर में 2 बजकर 20 मिनट पर होगी और शाम में 6 बजकर 16 मिनट पर ग्रहण समाप्त होगा, हालांकि ये भारत में दिखाई नहीं देगा. सूर्य ग्रहण जब भी लगता है तब राशियों पर इसका शुभ-अशुभ असर देखने को मिलता है.
भूतड़ी अमावस्या पर सूर्य ग्रहण से इन राशियों को खतरा :
मेष राशि - मेष राशि वालों को भूतड़ी अमावस्या पर लग रहे ग्रहण का अशुभ असर देखने को मिलेगा. इस दिन चूंकि शनि गोचर भी है, ऐसे में आपकी राशि पर साढ़ेसाती भी शुरू होने वाली है, इससे सालभर जितनी आय होगी उससे ज्यादा अधिक खर्च होगा. शारीरिक कष्ट से तनाव बढ़ेगा, लक्ष्य से भटक सकते हैं. व्यापार में मनमुताबिक मुनाफा नहीं होने के योग हैं.
धनु राशि - ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार भूतड़ी अमावस्या पर सूर्य ग्रहण धनु राशि वालों के जीवन में भी संकट ला सकता है. सैलेरी में वृद्धि और प्रमोशन में बाधा आ सकती है. पैसों का लेन-देन न करें. आर्थिक संकट मंडरा रहा है. काम में लापरवाही आपको पैसों के मामले में हानि पहुंचा सकती है.
वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि वाले इस समय सतर्क रहें. घर में झगड़े-कलह हो सकती हैं. भूतड़ी अमावस्या और सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ा सकता है. प्रॉपर्टी संबंधी विवाद हो सकता है.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






