भीमराव अंबेडकर के 67 वें महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में पुष्पांजलि कार्यक्रम तथा विचार गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया
शाहजांहपुर, (आरएनआई) शाहजहांपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 67 वें महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में पुष्पांजलि कार्यक्रम तथा विचार गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया | अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने गोष्ठी में अपने-अपने विचार रखे | जिलाधिकारी महोदय ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि वे विलक्षण बुद्धि के बेहद प्रतिभावान व्यक्ति थे | आधुनिक भारत के संविधान के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी वह ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष भी थे | संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वह न सिर्फ संविधान के शिल्पकार थे बल्कि शोषितों एवं वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा भी थे | भारतीय समाज के बेहद पिछड़े दलित वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा ही किया गया। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 16(4), जिसमें आरक्षण की व्यवस्था का प्रावधान है, बाबा साहब अंबेडकर के ही प्रयासों की देन है।
गोष्ठी के दौरान अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय समेत कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?