भारतीय रेलवे 1 जनवरी 2025 से नया शेड्यूल जारी करेगा, मौजूदा शेड्यूल 31 दिसंबर तक ही चलेगा
भारतीय रेलवे 1 जनवरी, 2025 को एक नया शेड्यूल जारी करेगा। मौजूदा शेड्यूल 31 दिसंबर, 2024 तक चलेगा।
नई दिल्ली (आरएनआई) भारतीय रेलवे की ओर से 1 जनवरी, 2025 को ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा। ट्रेन्स एट ए ग्लांस (टीएजी) का 44वां एडिशन 31 दिसंबर, 2024 तक मौजूदा टाइम टेबल के मुताबिक संचालित होता रहेगा। पिछले साल भारतीय रेलवे की ओर से पब्लिश ऑल इंडिया रेलवे टाइम टेबल 1 अक्टूबर को लागू हुआ।
रेल मंत्रालय 2025 में नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो), दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और सभी 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने का मन बना रहा है। यात्रियों की सुविधा में सुधार के लिए राष्ट्रीय ऑपरेटर ने पिछले साल 70 नई सेवाएं और 64 वंदे भारत ट्रेनें शुरू कीं। वैसे तो 'ट्रेन एट ए ग्लांस' (TAG) ऑपरेटिंग टाइम टेबल आमतौर पर हर साल 30 जून तक रेल मंत्रालय जारी करता है और अपडेटेड टाइम टेबल 1 जुलाई से प्रभावी होता है। इस साल नियमों में बदलाव किया गया है।
टीएजी में महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है, जिसमें रूट मैप, स्टेशन इंडेक्स, ट्रेनों के बारे में जानकारी, महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच ट्रेनें, स्टेशन कोड इंडेक्स, ट्रेन नंबर इंडेक्स और ट्रेन नाम इंडेक्स जैसी चीजें भी शामिल हैं। इसमें यात्रियों की रुचि और उपयोग के बारे में भी जानकारी दी जाती है, जिसमें आरक्षण अवधि, ऑनलाइन आरक्षण, तत्काल योजना, धन वापसी नीतियां और रेल टिकट छूट जैसे वाणिज्यिक तत्व शामिल हैं।
रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) यह सुनिश्चित कर रहा है कि महाकुंभ मेला 2025 में भाग लेने वाले लाखों तीर्थयात्रियों को टॉप लेवल की सुविधाएं मिलें। आधिकारिक बयान के मुताबिक, 3,000 से ज्यादा स्पेशल फेयर वाली ट्रेनें चलाने के अलावा, एक लाख से ज्यादा लोगों को आश्रय देने की योजना पर भी काम चल रहा है। साथ ही त्रिवेणी संगम के बगल में एक आलीशान टेंट सिटी, महाकुंभ ग्राम IRCTC ने बनाया है।
10 जनवरी से 28 फरवरी तक महाकुंभ ग्राम में ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। IRCTC की वेबसाइट पर आसानी से बुकिंग की जा सकती है और महाकुंभ ऐप और पर्यटन विभाग के साथ-साथ IRCTC की वेबसाइट पर भी डिटेल में जानकारी दी गई है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?