भारतीय मूल की बेला बजरिया का नेटफ्लिक्स में चलता है सिक्का!
सीबीएस और यूनिवर्सल टेलीविजन में शीर्ष पदों पर रहने के बाद बेला बजरिया ने साल 2016 में नेटफ्लिक्स में काम शुरू किया और अब वह इस कंपनी की मुख्य सामग्री अधिकारी हैं।
मुंबई (आरएनआई) नेटफ्लिक्स के मुंबई दफ्तर में इन दिनों दिवाली सा माहौल है। पहले अभिनेता रवि किशन की वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ ने लोगों का दिल जीता। फिर, निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘चमकीला’ हिट रही और अब आने वाली है, निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’। ‘हीरामंडी’ का प्रीमियर बुधवार को मुंबई में होने वाला है। इसके लिए फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों को न्यौता जा चुका है और नेटफ्लिक्स की इस ‘दिवाली’ में खासतौर से शामिल होने पहुंची हैं नेटफ्लिक्स की मुख्य सामग्री अधिकारी यानी चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजरिया। बीते आठ साल से बेला बजरिया नेटफ्लिक्स में हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी रहा है जब बेला बजरिया का जलवा रैंप पर भी खूब निखरा।
साल 1970 में लंदन में जन्मी बेला बजरिया के माता-पिता भारतीय मूल के हैं और उनके बचपन का लंबा समय अपने दादा-दादी के साथ बीता। ऐसा इसलिए हुआ बताया जाता है क्योंकि उनके माता-पिता जब लंदन से कारोबार की तलाश में अमेरिका पहुंचे तो वह अपना वीजा खत्म होने के बाद भी वहां रुके रहे और गैरकानूनी अप्रवासी घोषित कर दिए गए। कुछ साल बाद अपने माता-पिता के साथ रहने का समय आने पर उनकी पढ़ाई-लिखाई लॉस एंजिल्स में हुई और इस दौरान उन्हें रंगभेद और वर्णभेद का भी शिकार होना पड़ा। पढ़ाई के साथ साथ शुरू से ही काम करती रहीं बेला बजरिया का वक्त बदला रैंप पर आने के बाद।
स्कूल खत्म करने के बाद बेला बजरिया के मित्रों ने उन्हें सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और सबसे पहले उन्होंने मिस एलए इंडिया प्रतियोगिता जीती। इससे हौसला बढ़ा तो बेला ने मिस इंडिया यूएसए में हिस्सा लिया और ये खिताब भी अपने नाम कर लिया। साल 1991 में बेला के जीवन का सबसे खूबसूरत समय तब आया जब उन्होंने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब अपने नाम कर लिया। इस दौरान उनकी पढ़ाई भी जारी रही। बेला ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है।
सीबीएस और यूनिवर्सल टेलीविजन में शीर्ष पदों पर रहने के बाद बेला बजरिया ने साल 2016 में नेटफ्लिक्स में काम शुरू किया और अब वह इस कंपनी की मुख्य सामग्री अधिकारी हैं। टाइम पत्रिका की दुनिया की सौ सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल रह चुकीं बेला मंगलवार को मुंबई पहुंची हैं। यहां उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम बताया जाता है लेकिन उनके आने का मु्ख्य उद्देश्य नेटफ्लिक्स की हिंदी की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के प्रीमियर में शामिल होना है।
संजय लीला भंसाली निर्देशित वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ बंटवारे के पहले लाहौर की तवायफों के एक परिवार की कहानी है। देश भर के नवाबों का यहां आना जाना रहता है और इन नवाबों के तवायफों के साथ बनते बिगड़ते रिश्तों के बीच इनकी आपसी प्रतिस्पर्धा भी चलती रहती है। मनीषा कोइराला ने सीरीज में मल्लिका जान का किरदार निभाया है। मनीषा के अलावा सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, ऋचा चड्ढा, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन के भी अहम किरदार हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?