लखनऊ (आरएनआई) आज भारतीय किसान यूनियन ने लखनऊ में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित 11सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपा। अपने मांग पत्र में मांग करते हुए कहा है कि सभी फसलों के लिए कानूनी रूप से गारंटीकृत खरीद के साथ सी2$50 प्रतिशत पर एमएसपी देनी सुनिश्चित की जाए।गन्ने का मूल्य उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में खर्च के अनुपात में 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए, क्योंकि पेराई सत्र चले 2 माह से भी अधिक का समय हो गया है। भुगतान को डिजिटल माध्यम से जोड़ा जाए। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की 43 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए केन्द्र सरकार किसानों की सभी मांगें जल्द से जल्द पूरी करें।ऋणग्रस्तता और किसान आत्महत्या को समाप्त करने के लिए व्यापक ऋण माफी। राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) को खत्म किया जाए। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक सेवाओं। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली का निजीकरण न किया जाए। कोई प्रीपेड स्मार्ट मीटर न हो, कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली हो, घरेलू उपयोगकर्ताओं और दुकानों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाए।कोई डिजिटल कृषि मिशन (डीएएम), राष्ट्रीय सहयोग नीति और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ आईसीएआर समझौते न किए जाएं जो राज्य सरकारों के अधिकारों का अतिक्रमण करते हैं और कृषि के निगमीकरण को बढ़ावा देते हैं। राज्य सरकारें सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा ऋण, खरीद, प्रसंस्करण और ब्रांडेड विपणन में समर्थित उत्पादक सहकारी समितियों, सामूहिक, सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यमों के संघ को बढ़ावा देने के लिए सहकारी खेती अधिनियम लागू करें।अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण को समाप्त करें, एलएआरआर अधिनियम 2013 और एफआरए को लागू करें।
सार्वजनिक संपत्ति के निगमीकरण और लोगों को विभाजित करने के लिए विभाजनकारी नीतियों के उद्देश्य से कॉर्पाेरेट-साम्प्रदायिक नीतियों को खत्म करना।बीज नीति में संशोधन किया जाए, क्योंकि अत्यधिक पेस्टीसाईडस का इस्तेमाल आम जनजीवन के लिए खतरनाक होता चला जा रहा है। साथ ही खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों व अन्य वस्तुओं को जीएसटी मुक्त किया जाए और देश में जेनेटिकली मोडिफाईड सीडस पर रोक लगाई जाए।शुगर केन कन्ट्रोल आर्डर एण्ड खाण्डसारी रेगुलेशन्स 2024 को रद्द किया जाए, क्योंकि इस आदेश से उत्तर प्रदेश में 350 खाण्डसारी के उद्योग प्रभावित हो रहे हैं जिसका सीधा प्रभाव गांव देहात के किसान पर पहुंच रहा है।केन्द्र सरकार न्यू नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट पॉलिसी को रद्द करे साथ ही सभी किसान संगठनों से चर्चा कर एक प्रभावी नीति तैयार करें इस मौके पर प्रमुख रूप से आलोक वर्मा जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष लखनऊ सरदार गुरमीत सिंह मध्यांचल अध्यक्ष उत्कर्ष तिवारी प्रदेश संगठन मंत्री आशु चौधरी जिला महासचिव आशीष यादव जिला महामंत्री अजय कुमार तिवारी महिला जिला अध्यक्ष उर्मिला मौर्य जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव जिला सलाहकार महेश प्रधान, सत्येंद्र ठाकुर, जिला संरक्षक किशोरी लाल पटेल जिला संगठन मंत्री अनिल द्विवेदी नगर अध्यक्ष तौकीर फरहत जिला उपाध्यक्ष इंद्रेश, बेचालाल, खन्नाब्लॉक अध्यक्ष सरोजिनी नगर रमेश रावत ब्लॉक अध्यक्ष गोसाईगंज जग्गी लाल मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष बख्शी तालाब कुंवर बहादुर ब्लॉक अध्यक्ष काकोरी श्याम बिहारी तहसील अध्यक्ष बख्शी तालाब अमरेंद्र पवार तहसील अध्यक्ष मोहनलालगंज रामानंद तहसील अध्यक्ष सरोजिनी नगर अवधेश रावत महिला तहसील अध्यक्ष सरोजिनी नगर सरिता शुक्ला जिला सचिव कप्तान सिंह तहसील अध्यक्ष परविंदर तहसील अध्यक्ष मलिहाबाद छेदीलाल गौतम सहित जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X