भारत सहित दुनियाभर में दो घंटे तक बंद रहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स', हजारों यूजर्स ने दर्ज कराई शिकायत
एलन मस्क के स्वामित्व वाला एक्स रविवार को भारत सहित दुनियाभर में करीब दो घंटे तक बंद रहा। डाउन डिटेक्टर के अनुसार, यह इस महीने में दूसरी बार हुआ। अमेरिका में 21,000 से ज्यादा और भारत में सैकड़ों यूजर्स ने शिकायत की। एक्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।

नई दिल्ली (आरएनआई) दिग्गज अरबपति कारोबारी एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट 'एक्स' रविवार को भारत सहित दुनियाभर में करीब दो घंटे तक बंद रही। नेटवर्क की निगरानी करने वाले मंच 'डाउन डिटेक्टर' के मुताबिक, इस महीने में दूसरी बार हुआ, जब एक्स में तकनीकी खराबी आई।
सैकड़ों यूजर्स ने शनिवार शाम 7 से 10 बजे (आईएसटी) के बीच एक्स के काम न करने की शिकायत की। डाउन डिटेक्टर पर प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, भारत में शाम 7 बजकर 46 मिनट पर शिकायतों की संख्या 378 पहुंची। 62 फीसदी यूजर्स को एप्प में परेशानी हुई। 27 फीसदी को वेबसाइट एक्सेस करने में दिक्कत आई। 11 फीसदी को सर्वर से कनेक्ट करने में समस्या हुई।
'एक्स' की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया। हालांकि, 'एक्स' के एआई मंच 'ग्रोक' ने बताया कि 30 मार्च को दुनियाभर में एक्स का बड़ा आउटेज हुआ। कुछ रिपोर्ट में इसे सर्वर पर अचानक ज्यादा ट्रैफिक आने से क्रैश का असर बताया गया। 'ग्रोक' द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, अकेले अमेरिका में 21 हजार से अधिक यूजर्स ने 'एक्स' के काम न करने की शिकायत दर्ज कराई। भारत में 30 मार्च की शाम सात बजे से 10 बजे तक एक्स पूरी तरह या आंशिक रूप से बंद रहा।
यह आउटेज एक वैश्विक समस्या का हिस्सा था। हालांकि, भारत में प्रभावित यूजर्स का सटीक आँकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन यूजर्स रिपोर्ट और आउटेज ट्रैकिंग टूल्स से यह पुष्टि होती है कि भारतीय यूजर्स भी इससे प्रभावित हुए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






